अश्लील फिल्म निर्माताओं का भंडाफोड़, पुलिस की गिरफ्त में आया सरगना

Webdunia
सोमवार, 10 अगस्त 2020 (22:51 IST)
इंदौर। ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए वेब सीरीज बनाने का झांसा देकर युवतियों से अश्लील फिल्मों में काम कराने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के सरगना को मध्यप्रदेश पुलिस के साइबर दस्ते ने सोमवार को यहां धरदबोचा।

राज्य साइबर सेल की इंदौर इकाई के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर उर्फ सोनू (30) को खजराना चौराहे के पास पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले से ताल्लुक रखने वाला गुर्जर उस अंतरप्रांतीय गिरोह का मुख्य आरोपी है जो अश्लील फिल्में बनाकर पोर्न साइट और मोबाइल ऐप चलाने वाले लोगों को बेचता है।

सिंह ने बताया, अब तक हमें चार युवतियों से शिकायतें मिली हैं कि इस गिरोह के सदस्यों ने उन्हें यह झांसा देकर सॉफ्ट पोर्न फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम कराया कि वे कुछ बड़े ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए वेब सीरीज बना रहे हैं। बाद में जब इन युवतियों को पता चला कि उनकी अभिनीत फिल्में पोर्न साइटों पर अपलोड कर दी गई हैं, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई

उन्होंने बताया कि पिछले छह साल से सक्रिय इस गिरोह में मुंबई के कुछ लोग भी शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के दो सदस्यों को इंदौर में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि देह व्यापार के मामले में स्थानीय जेल में बंद एक अन्य सदस्य को अदालत से जारी पेशी वारंट के आधार पर 13 अगस्त तक पूछताछ के लिए सोमवार को ही हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि अभियोजन का अनुरोध मंजूर करते हुए एक स्थानीय अदालत ने गिरोह के सरगना गुर्जर को भी 13 अगस्त तक साइबर पुलिस की हिरासत में भेज दिया है। उससे एक विस्तृत प्रश्नावली के आधार पर पूछताछ की जा रही है ताकि कड़ियां जोड़कर पता लगाया जा सके कि अश्लील फिल्में बनाकर बेचने वाला गिरोह किस तरह चलता है।(भाषा)

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?