Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भोपाल में थाना प्रभारी ने की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर, कारणों का खुलासा नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bhopal police station in-charge tried to commit suicide

भोपाल ब्यूरो

, सोमवार, 21 जुलाई 2025 (12:27 IST)
भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाना प्रभारी ने जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की है। टीआई को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। निशातपुरा थाना प्रभारी रुपेश दुबे ने रविवार रात को ड्यटी से लौटने के बाद घर जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि परिवारिक विवाद से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। जहर खाने के बाद टीआई ने खुद अपनी पत्नी को जहर खाने की सूचना दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और पति को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बनी हुई।

टीआई के आत्महत्या की कोशिश की सूचना मिलने  के पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे हालत का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि टीआई रूपेश दुबे का पिछले लंबे अरसे से अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और आजकल वह थाने के नजीदकर द्वारका नगर में दूसरे घर में रह रहे थे। रविवार को जब टीआई ने जहर खाया तब भी वह भी द्वारका नगर स्थित घर पर मौजूद थे और जहर खाने से पहले वह फोन पर किसी से बात  कर रहे थे।  हलांकि टीआई ने खुदकुशी क्यों की इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं मामला पुलिस महकमे से जुड़ा होने के चलते पुलिस की तरफ से भी कोई बयान अब तक नहीं आय़ा है। पुलिस के टीआई के फोन कॉल की डिटेल और परिजनों से पूछताछ के बाद ही की कारणों  का खुलासा हो पाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरदोई में अजब-गजब: बुलडोजर योगी की छवि के साथ नन्हा कावड़िया बना आकर्षण का केंद्र