कौन है यह गर्भवती महिला, जो कार पर लगाना चाहती है 'बाहुबली' के भल्लाल देव जैसा रथ चक्र

Webdunia
गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (18:00 IST)
इंदौर। फिल्म 'बाहुबली' के खलनायक भल्लाल देव का रथ तो सभी को याद होगा, जिसके आगे लगा चक्र भल्लाल की न सिर्फ रक्षा करता है बल्कि शत्रुओं का विनाश भी करता है। हम भल्लाल देव का उल्लेख इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मामला है ही बड़ा विचित्र।
 
दरअसल, ट्रैफिक से परेशान इंदौर की एक गर्भवती महिला ने प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की है कि उसकी कार पर भल्लाल के रथ जैसा चक्र लगाने की अनुमति दी जाए। हालांकि महिला का कहना है कि उनका उद्देश्य किसी को चोट पहुंचाना नहीं है, बल्कि खुद को सुरक्षित रखना है। 
 
कनुप्रिया सत्तन नामक यह महिला आठ माह की गर्भवती है। महिला ने कलेक्टर, कमिश्नर आदि अधिकारियों को लिखा आवेदन में कहा है कि मैं इंदौर के एयरपोर्ट क्षेत्र में रहती हूं और अपने घर से ऑफिस जाने के लिए लिए कार का इस्तेमाल करती हूं। मैं बाहुबली-1 के भल्लाल देव के रथ की तर्ज पर अपनी गाड़ी में चक्र लगवाना चाहती हूं और गाड़ी में 2 बड़े हैलोजन की तरह लाइट भी लगवाना चाहती हूं। 
 
महिला ने आगे कहा- महोदय, मैं आठ माह की गर्भवती हूं और कई बार महसूस करती हूं कि इंदौर की सड़कों पर गाड़ी चलाना या उसमें बैठना भी सुरक्षित नहीं है। कई लोग आते-जाते गाड़ी को गलत ढंग से ओवरटेक करते हैं तो कई कट मारते हैं। खासकर ऑटो रिक्शा, लोडिंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसें आदि। इतना ही नहीं घर लौटते वक्त शहर की सड़कों पर लोग 'अपर देकर गाड़ी चलते है जिससे बहुत परेशानी होती है।
 
अब ऐसी अवस्था में घर बैठना ही एकमात्र उपाय रह जाता है। लेकिन यह सही उपाय तो नहीं होगा। मुझे लगता है की इंदौरवासियों को ट्रैफिक रूल सिखाने या समझाने से बेहतर है मैं खुद को सुरक्षित रखने के उपाय करूं, इसलिए मैं गाड़ी में भल्लाल देव के रथ की तरह चक्र लगवाना चाहती हूं और 2 बड़ी हैलोजन लाइट ताकि मुंह पर लाइट पढ़ने पर मैं उनका इस्तेमाल कर सड़क देख सकूं। चक्रों की वजह से मेरी गाड़ी से लोग खुद ही दूरी बना लें और मैं इंदौर की सड़कों पर होने वाली अव्यवस्थाओं के बावजूद मैं गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित आवागमन कर सकूं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: वन नेशन, वन इलेक्शन पर लोकसभा में हंगामे के आसार, भाजपा, कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

कनाडा में संकट में ट्रूडो सरकार, डिप्टी पीएम के इस्तीफे के बाद खालिस्तानी नेता ने बढ़ाई मुश्किल

अमेरिका में 15 साल की लड़की ने स्कूल में चलाई गोलियां, शूटर समेत 5 की मौत

Year Ender 2024 : 2024 की Hottest Car जिन्होंने मचाई भारत में धूम, सस्ती के साथ फीचर्स भी दमदार

दिल्ली में फिर प्रदूषण की मार, GRAP के चौथे चरण के तहत प्रतिबंध लागू, क्या होगा असर?

अगला लेख