Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'रणछोड़ नहीं, रणजीत बनो' पुस्तक का विमोचन

हमें फॉलो करें 'रणछोड़ नहीं, रणजीत बनो' पुस्तक का विमोचन
, बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (20:24 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर 'दीदी' ने बुधवार को 'रणछोड़ नहीं, रणजीत बनो' पुस्तक का विमोचन किया। सकारात्मक और प्रेरक विचारों पर केन्द्रित इस पुस्तक को महू निवासी सुनील चौरसिया ने लिखा है। 
 
पुस्तक का विमोचन करते हुए उषा दीदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जब हर व्यक्ति तनाव से गुजर रहा है, ऐसे में इस तरह की पुस्तक और विचारों की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने लेखक के प्रयास की सराहना भी की।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोग थोड़ी सी मुश्किलें सामने आने के बाद ही मैदान छोड़ देते हैं। अत: हमें रणछोड़ नहीं रणजीत बनने की जरूरत है और आज के दौर में तो यह और भी आवश्यक है। 
 
इस अवसर पर शहर के लॉ बुक प्रकाशक राजकुमार सहगल, सुनील अनावकर, सुनील शेखावत, वृजेन्द्रसिंह झाला, धर्मेन्द्र सांगले, अतुल गुप्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगले 6 महीनों के लिए नगालैंड 'अशांत क्षेत्र' घोषित, गृह मंत्रालय ने कहा- राज्य में स्थिति खतरनाक