Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बुंदेलखंड और सागर के लिए सौभाग्य की बात रविदास मंदिर: CM शिवराज

हमें फॉलो करें बुंदेलखंड और सागर के लिए सौभाग्य की बात रविदास मंदिर: CM शिवराज
webdunia

विकास सिंह

, शनिवार, 12 अगस्त 2023 (17:34 IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सागर के बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन मेंं कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश के लिए बुंदेलखंड के लिए और सागर के लिए सौभाग्य का दिन है। संत शिरोमणि रविदास जी महाराज उनका दिव्या, भव्य और उनका अलौकिक मंदिर इस धरती पर बनने वाला है।

सीएम ने कहा कि हमने मिलकर फैसला किया था रविदास जयंती के दिन सागर के बड़तुमा में रविदास जी का भव्य मंदिर बनाया जाए।  हमारा सौभाग्य इसलिए है कि संत रविदास जी महाराज के मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पधारे हैं।

सीएम ने कहा कि संत रविदास जी महाराज, भारत को जोड़ने वाले संत थे। कोई छोटा बड़ा नहीं भक्ति कैसे करें कर्म कैसे करें इसका संदेश देने वाले संत रविदास महाराज, उनके जीवन और दर्शन पर आधारित यह भव्य स्मारक बनेगा और आने वाली  पीढ़ियां भी संत रविदास को जानेंगे, और उनके बताए हुए मार्ग पर चलेंगी।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसे फैसले किए हैं जो बुंदेलखंड की तस्वीर भी बदलेंगे और यहां की जनता की तकदीर भी बदल देंगे।बीना में पेट्रोकेमिकल्स बीना रिफाइनरी पर आधारित पेट्रोकेमिकल्स उत्पाद पर 50 हजार करोड़ का निवेश आने वाला है। बुंदेलखंड की धरा पर केन और बेतवा बहुत जल्द काम प्रारंभ होने वाला है। बुंदेलखंड में 20 लाख एकड़ जमीन पर सिंचाई होगी बुंदेलखंड की धरती पंजाब और हरियाणा को मात करेगी।

कार्यक्रम में पीएम मोदी सरकार की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि  कल जो संसद में हुआ वह अद्भुत और अभूतपूर्व है। अंग्रेजों के बनाए कानून बदले जा रहे हैं और उनमें से एक अगर मासूम बिटिया के साथ कोई दुराचार करेगा तो सीधा फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। एक नए भारत का उदय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है।

सीएम ने कहा कि मुझे कहते हुए गर्व है मोदी के आशीर्वाद से और उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ रहा है। हमें यह कहते हुए गर्व है कि 1 करोड़ 30 लाख लोग मध्यप्रदेश से भी गरीबी से बाहर निकले हैं।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Honda CD110 Dream Deluxe : साइड स्टैंड खुला होने पर नहीं होगी स्टार्ट, होंडा की सबसे सस्ती CD110 ड्रीम डीलक्स बाइक लॉन्च