मप्र के कई जिलों में भारी वर्षा, सतना, रीवा जिलो में बाढ़ की स्थिति

Webdunia
शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (20:58 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश होने से कारण अनेक स्थानों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है और जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रीवा और सतना जिलों में हेलीकॉप्टर और मोटर बोट की सहायता से बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला गया।
रीवा जिले के कलेक्टर राहुल जैन बताया कि छह जुलाई की शाम को टमस नदी के पुरवा जल प्रपात में बहने से पांच युवक लापता हैं। फिलहाल इनका कुछ पता नहीं चल सका है।
 
उन्होंने बताया कि टमस नदी में बाढ़ आने से रात भर पेड़ पर फंसे तीन लोगों को भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर की सहायता से निकाला गया जबकि एक अन्य स्थान से जिला प्रशासन द्वारा चार लोगों को बाढ़ से बाहर निकाला गया।
 
राज्य शासन ने रीवा और सतना जिले के स्कूलों में शुक्रवार एवं शनिवार को अवकाश रखने के निर्देश दिए  हैं। इसके साथ ही होशंगाबाद और जबलपुर सहित अन्य जिलों के स्कूलों को आज बंद रखने के आदेश दिए  गए  हैं।
बुंदेलखंड में अब बारिश, देखें भयावह फोटो...
 
सतना जिले के कलेक्टर नरेश पाल ने बताया, ‘पानी से उफनती बरसाती नदी के कारण टापू बन चुके 1,500 की आबादी वाले सरियाटोला गांव में मोटर बोट से खाद्ध सामग्री और दवाईयां पहुंचाई गई हैं।’मौसम विभाग के मुताबिक सतना में पिछले 24 घंटे में 244 मिलीमीटर (नौ इंच से अधिक) वर्षा दर्ज की गई है।
 
पाल ने बताया कि बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना के जवानों की भी सहायता ली जा रही है। लगभग 1200 बाढ़ प्रभावितों को पांच राहत शिविरों में रखा गया है इनमें से चार शिविर शहर में बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ से अभी तक किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं हैं। सुबह होने पर बारिश में ठहराव होने के कारण नदियों के जलस्तर में कमी आ रही है।
 
भोपाल स्थित मौसम केन्द्र के संचालक डॉ अनुपम काश्यपी ने बताया कि अगले 24 घंटों में सतना, होशंगाबाद, जबलपुर, रायसेन, सागर और दमोह जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भोपाल, नरसिंहपुर, विदिशा और बैतूल जिलों में भी अगले 24 घंटों में अच्छी वर्षा होने के उम्मीद है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

UPPSC 22 दिसंबर को कराएगा PCS(Pre) की परीक्षा, 2 सत्रों में होगी परीक्षा

गुजरात के तट के निकट 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, 8 ईरानी गिरफ्तार

न्यूजीलैंड की सांसद हाना रावहिती ने सदन में किया 'माओरी हाका डांस', फाड़ी विधेयक की कॉपी

महाराष्‍ट्र के हिंगोली में गृहमंत्री अमित शाह के बैग की चेकिंग

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

अगला लेख