Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MP : लुटेरों ने ATM को विस्फोटकों से उड़ाया, 22 लाख रुपए से अधिक चुराए

हमें फॉलो करें MP : लुटेरों ने ATM को विस्फोटकों से उड़ाया, 22 लाख रुपए से अधिक चुराए
, रविवार, 19 जुलाई 2020 (19:18 IST)
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दो लुटेरों ने रविवार तड़के एक एटीएम को कथित रूप से विस्फोटक से उड़ाने के बाद उसमें रखे 22 लाख रुपए से अधिक चुरा लिए। पुलिस ने कहा कि इन दोनों लुटेरों ने एटीएम के गार्ड को पिस्तौल दिखाकर इस लूट को अंजाम दिया।
 
यह घटना पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सिमरिया कस्बे में एक राष्ट्रीयकृत बैंक की एटीएम में हुई।
 
पन्ना जिले के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि आज तड़के करीब दो बजे दो अज्ञात मोटरसाइकल सवार लोगों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम को विस्फोटक का इस्तेमाल कर तोड़ दिया।
 
उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों के मुताबिक एटीएम में 22 लाख से 23 लाख रुपए तक थे, जिसे लुटेरे चुरा कर ले गए। अवस्थी ने कहा कि हमने लुटेरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।
 
एटीएम के गार्ड सुखेंद्र चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि रात करीब दो बजे काले रंग की मोटरसाइकल पर पहुंचे दो व्यक्तियों ने मुझे धक्का दिया और उनमें से एक ने मेरे सीने में पिस्तौल तान दी। बाद में उन्होंने एटीएम मशीन को विस्फोटक से उड़ाया और उसमें रखे पैसे लेकर चंपत हो गए। (भाषा) (प्रतीकात्मक चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में कोरोना से 556 लोगों की मौत, संक्रमित 29 हजार के नजदीक