सिंहस्थ में संतों के बीच संग्राम , चली गोलियां

Webdunia
गुरुवार, 12 मई 2016 (17:25 IST)
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ के दौरान आज सुबह एक अखाडे के साधुओं में चुनाव के दौरान हुए भीषण झगडे में गोलियां चल गईं। गोलीबारी में छह साधु घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
महाकाल थाना प्रभारी अनिल सिंह चौहान ने बताया कि दोपहर लगभग 12 बजे आह्वान अखाडे के परिसर में चुनाव चल रहे थे। इसी दौरान साधुओं के बीच हिंसक संघर्ष हो गया। इसी संघर्ष में साधुओं ने विरोधी पक्ष पर गोली चला दी, जिसमें छह साधु घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक की हालत गंभीर है। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि चुनाव के दौरान अखाड़े में करीब 400 साधु मौजूद थे। घायल साधुओं को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसमें घायल हुए संतों के नाम राहुल पूरी (25)। राजेश पूरी (62), नाग बाबा (3), भोलापुरी (70), सनातन पूरी (30), नागेन्द्र पूरी (40), राघव पूरी (35) हैं।  खबरों के मुताबिक आव्हान अखाड़े में चार पदों के लिए चुनाव हुए थे।

इसमें चार मणि महंतों को चुनाव होना था। चुनाव हारने के बाद एक गुट नाराज होकर विवाद करने लगा। इस पर दूसरे पक्ष ने उसे समझाते हुए वहां से जाने को कहा। नाराज साधु वहां से गया और कुछ देर बाद अपने साथ करीब 50 साधुओं को लेकर आया। यहां आते ही दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। इस दौरान कुछ साधु तलवार लेकर भी पहुंचे थे।

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

भोपाल में एक अगस्त से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, पंप डीलर्स एसोसिएशन ने उठाए सवाल, नाकाम प्रशासन अपना काम हमसे करवा रहा

चिदंबरम ने किया स्पष्ट, अफजल गुरु के मामले में गृहमंत्री ने मेरे खिलाफ लगाए झूठे आरोप

NSDL के IPO पर टूट पड़े निवेशक, जानिए कब होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग?

मालेगांव विस्फोट मामले में फैसले से खुश नहीं है ओवैसी, दिया बड़ा बयान

मालेगांव फैसले पर बोले फडणवीस, आतंकवाद न कभी भगवा था और न कभी होगा

अगला लेख