सिंहस्थ में संतों के बीच संग्राम , चली गोलियां

Webdunia
गुरुवार, 12 मई 2016 (17:25 IST)
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ के दौरान आज सुबह एक अखाडे के साधुओं में चुनाव के दौरान हुए भीषण झगडे में गोलियां चल गईं। गोलीबारी में छह साधु घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
महाकाल थाना प्रभारी अनिल सिंह चौहान ने बताया कि दोपहर लगभग 12 बजे आह्वान अखाडे के परिसर में चुनाव चल रहे थे। इसी दौरान साधुओं के बीच हिंसक संघर्ष हो गया। इसी संघर्ष में साधुओं ने विरोधी पक्ष पर गोली चला दी, जिसमें छह साधु घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक की हालत गंभीर है। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि चुनाव के दौरान अखाड़े में करीब 400 साधु मौजूद थे। घायल साधुओं को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसमें घायल हुए संतों के नाम राहुल पूरी (25)। राजेश पूरी (62), नाग बाबा (3), भोलापुरी (70), सनातन पूरी (30), नागेन्द्र पूरी (40), राघव पूरी (35) हैं।  खबरों के मुताबिक आव्हान अखाड़े में चार पदों के लिए चुनाव हुए थे।

इसमें चार मणि महंतों को चुनाव होना था। चुनाव हारने के बाद एक गुट नाराज होकर विवाद करने लगा। इस पर दूसरे पक्ष ने उसे समझाते हुए वहां से जाने को कहा। नाराज साधु वहां से गया और कुछ देर बाद अपने साथ करीब 50 साधुओं को लेकर आया। यहां आते ही दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। इस दौरान कुछ साधु तलवार लेकर भी पहुंचे थे।

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, पुलिस से भिड़े आईएसएफ समर्थक, बवाल के बाद हाईअलर्ट

Earthquake : दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के निकट भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

कौन है PM मोदी का यह प्रशंसक, 14 साल से चल रहा था नंगे पांव, आज पूरी हुई यह प्रतिज्ञा

RLJP अब NDA का हिस्सा नहीं, पशुपति पारस ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

अगला लेख