दुष्कर्म पीड़िता मासूम को स्कूल से निकाला

Webdunia
शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (14:44 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपने पिता की हवस का शिकार बनी एक मासूम बच्ची को अब स्कूल से निकालने का मामला सामने आया है।
 
बच्ची (7) के अभिभावकों (उसके चाचा-चाची) के इस मामले में मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग में गुहार लगाने के बाद अब आयोग ने राज्य शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) से रिपोर्ट मांगते हुए स्कूल प्रबंधन को तलब किया है।
 
आयोग के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने दूरभाष पर बताया कि मासूम के अभिभावकों के गुरुवार को इस बारे में आयोग में गुहार लगाने के बाद फौरन स्कूल से जवाब मांगा गया। स्कूल का कहना है कि उसने बच्ची को निकाला नहीं है। विरोधाभास को देखते हुए डीपीसी से रिपोर्ट तलब की गई है।
 
उन्होंने बताया कि 23 तारीख को स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों दोनों की बात सुनी जाएगी। इसके पहले कल बच्ची के अभिभावकों ने आयोग में गुहार लगाते हुए कहा था कि बच्ची के साथ उसके पिता ने तीन साल पहले दुष्कर्म किया था, उसके बाद से बच्ची उन्हीं के पास है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि उसे शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत राजधानी के एक निजी स्कूल में भर्ती किया गया, लेकिन स्कूल ने दो साल पढ़ाने के बाद यह कहते हुए आगे पढ़ाने से मना कर दिया कि बच्ची के अभिभावक के तौर पर उसके पिता का ही नाम होना चाहिए। 
 
बच्ची की चाची ने इसे मानवीय पहलू से जोड़ते हुए कहा कि अगर अभिभावक के तौर पर पिता का नाम दर्ज कराया गया, तो वह अपनी कड़वी यादों को कभी भुला नहीं पाएगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

राणा सांगा पर सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर राज्यसभा में भारी हंगामा, किसने क्या कहा?

राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया

मध्यप्रदेश में 30 मार्च से शुरु होगा जल गंगा संवर्धन अभियान, बोले CM डॉ. मोहन यादव, अभियान बनेगा जन आंदोलन

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

प्राइवेट पार्ट में फंसा वॉशर, फायर फाइटर ने रिंग कटर की मदद से निकाला

अगला लेख