मध्यप्रदेश में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, शिवराज ने ट्‍वीट कर दी जानकारी

Webdunia
सोमवार, 31 जनवरी 2022 (16:37 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार घटते कोरोनावायरस के मामलों के बीच राज्य सरकार ने 1 फरवरी से स्कूल स्कूल खोलने का निर्णय किया है। 
 
मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्‍वीट कर इसकी जानकारी दी है। चौहान ने ट्‍वीट कर कहा कि स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी से स्कूल पुनः खोले जाएंगे।
<

मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने निर्देश दिए हैं कि बच्चों के स्कूल खोलने का फैसला विशेषज्ञों से चर्चा के बाद लिया जाएगा। अस्पतालों की स्थिति, बच्चों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए निर्णय लेंगे। स्कूल खोलने के बाद क्या स्थिति होगी? ऐसे सभी बिंदुओं पर विचार किया जाएगा।

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 31, 2022 >
उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
 
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश में कोविड के मामलों में कमी आई है और स्कूल खोले जाने का निर्णय एक्सपर्ट्स की सलाह से ही लिया जाएगा। 
 
राज्य में इन दिनों कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। इसके चलते कुछ समय पहले ऐहतियातन स्कूल बंद कर दिए गए थे। माना जा रहा है कि राज्य में कोरोना का 'पीक' निकल गया है। एक सप्ताह पहले एक दिन में लगभग साढ़े 11 हजार नए मामले सामने आए थे।
 
इसके बाद से मामले घटे हैं और वर्तमान में 9 हजार के आसपास नए मामले प्रतिदिन आ रहे हैं, लेकिन राहत की बात है कि अधिकांश नागरिक होम आइसोलेशन में ही संक्रमणमुक्त हो रहे हैं। हालाकि राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 60 हजार के आसपास अब भी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

बदनामी छुपाने के लिए Pakistan ने भारत पर फिर लगाया आरोप

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

Bharat Biotech ने किया हैजा की Vaccine का सफल परीक्षण

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

अगला लेख