MP : शाजापुर में भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान गोलीबारी, 1 की मौत, 7 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (23:45 IST)
शाजापुर के मक्सी में भाजपा की सदस्यता अभियान से शुरू हुआ विवाद बुधवार रात को हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। अचानक हुए विवाद के बाद मक्सी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों में बाजार पूरी तरह बंद हो गया। मीडिया खबरों के मुताबिक दो पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ। तनावपूर्ण स्थिति के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। 
<

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने आज मक्सी में हुई घटना वाले क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था कायम है।#CMMadhyaPradesh #JansamparkMP #collectorshajapur #shajapur #MadhyaPradesh pic.twitter.com/hQt5Qhw5SH

— Collector Shajapur (@collectorshajap) September 25, 2024 >
मीडिया खबरों के मुताबिक नगरपति हनुमान मंदिर के पास पुराने थाने के सामने दो पक्षों में गाली-गलौज हुई। पथराव के दौरान ही फायरिंग भी की गई। मीडिया खबरों के मुताबिक गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। घायल को इंदौर रेफर किया गया है। 
<

पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि मक्सी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में घायलों को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है। स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है। @DrMohanYadav51@shajapur_sp#shajapur #MadhyaPradesh pic.twitter.com/5v0s6UJgFm

— Home Department, MP (@mohdept) September 25, 2024 >
हिंसा के बाद पुलिस ने मैदान संभाल लिया और शाजापुर जिले का फोर्स भेजा गया। मक्सी मे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया है। शाजापुर के जिला अस्पताल में भी भारी संख्या में घायलों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई है।

23 सितंबर को हुआ था विवाद : मीडिया खबरों के मुताबिक 23 सितंबर को देर रात बल्डी मोहल्ले पर बीजेपी सदस्यता अभियान चला रहे युवक समीर मेव पर इसी मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों ने घर में घुसकर लाठी और रॉड से हमला कर दिया था। मारपीट की सूचना मिलने पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्रसिंह पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पहुंच गए। दूसरे पक्ष के लोग भी यहां एकत्रित हो गए। कुछ देर तक यहां तनाव की स्थिति बनी रही। फिर दोनों पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थाने पर पहुंच गए थे। इनपुट एजेंसियां

Show comments

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

राहल गांधी बोले, भारत की विदेश नीति ध्वस्त, पाकिस्तान से मध्‍यस्थता के लिए किसने कहा?

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा 50 करोड़ की राशि भ्रष्टाचार की बलि न चढ़ जाए

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!