MP : शाजापुर में भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान गोलीबारी, 1 की मौत, 7 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (23:45 IST)
शाजापुर के मक्सी में भाजपा की सदस्यता अभियान से शुरू हुआ विवाद बुधवार रात को हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। अचानक हुए विवाद के बाद मक्सी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों में बाजार पूरी तरह बंद हो गया। मीडिया खबरों के मुताबिक दो पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ। तनावपूर्ण स्थिति के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। 
<

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने आज मक्सी में हुई घटना वाले क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था कायम है।#CMMadhyaPradesh #JansamparkMP #collectorshajapur #shajapur #MadhyaPradesh pic.twitter.com/hQt5Qhw5SH

— Collector Shajapur (@collectorshajap) September 25, 2024 >
मीडिया खबरों के मुताबिक नगरपति हनुमान मंदिर के पास पुराने थाने के सामने दो पक्षों में गाली-गलौज हुई। पथराव के दौरान ही फायरिंग भी की गई। मीडिया खबरों के मुताबिक गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। घायल को इंदौर रेफर किया गया है। 
<

पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि मक्सी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में घायलों को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है। स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है। @DrMohanYadav51@shajapur_sp#shajapur #MadhyaPradesh pic.twitter.com/5v0s6UJgFm

— Home Department, MP (@mohdept) September 25, 2024 >
हिंसा के बाद पुलिस ने मैदान संभाल लिया और शाजापुर जिले का फोर्स भेजा गया। मक्सी मे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया है। शाजापुर के जिला अस्पताल में भी भारी संख्या में घायलों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई है।

23 सितंबर को हुआ था विवाद : मीडिया खबरों के मुताबिक 23 सितंबर को देर रात बल्डी मोहल्ले पर बीजेपी सदस्यता अभियान चला रहे युवक समीर मेव पर इसी मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों ने घर में घुसकर लाठी और रॉड से हमला कर दिया था। मारपीट की सूचना मिलने पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्रसिंह पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पहुंच गए। दूसरे पक्ष के लोग भी यहां एकत्रित हो गए। कुछ देर तक यहां तनाव की स्थिति बनी रही। फिर दोनों पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थाने पर पहुंच गए थे। इनपुट एजेंसियां

Show comments

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल