नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के इंदौर में शनिवार को एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एक आयकर अधिकारी ने सांप की जिंदगी बचाने के लिए खुद की जान दांव पर लगा दी।
इंदौर के कनाड़िया रोड स्थित एक स्कूल में सांप निकल आया। इससे स्कूल में हड़कंप मच गया और स्कूल के गार्ड ने उस पर पेस्टीसाइड डाल दिया। इसके बाद सांप बेहोश हो गया। इसी दौरान मौके पर मौजूद इंकम टैक्स अधिकारी शेरसिंह गिन्नारे को यह बात पता चली और उन्होंने सांप को देखा तो उसकी जान बचाने की ठान ली।
शेरसिंह ने सांप को पकड़कर पाइप के जरिए उसके पेट में पानी डाला और उससे उल्टी करवाई। उल्टी करने से सांप के पेट में पहुंचा कीटनाशक बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि स्कूल में एक बड़ा सांप बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। स्कूल पहुंचकर वहां के कर्मचारियों से जानकारी ली तो पता चला कि सांप पर उन्होंने कीटनाशक का छिड़काव किया है। यह रेट स्नैक था, जो जहरीला नहीं होता है। यह तभी काटता है, जब आप उसे नुकसान पहुंचाते हैं। यह बहुत फुर्तीला होता है इसी वजह से लोग इससे डरते हैं।