नदी से निकला 4 फुट का प्राचीन शिवलिंग

Webdunia
शुक्रवार, 24 जून 2016 (20:31 IST)
-कीर्ति राजेश चौरसिया 

छतरपुर। बड़ामलहरा के सलैया और बर्मा के बीच बहने वाली काठन नदी में विशालकाय पाषाण शिवलिंग मिलने के बाद वहां दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि इस पूरे मामले में प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं किया। स्थानीय लोगों ने जेसीबी और क्रेन की मदद से तीन दिन की मेहनत के बाद इस शिवलिंग को नदी से निकाला। 
जैन तीर्थ स्थल सिद्धायतन के पीछे काठन नदी स्थित सिद्धन घाट पर गत मंगलवार को दोपहर में सेंदपा निवासी रामस्वरूप व बड़ामलहरा के मछुआरे मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल डाले हुए थे। जैसे ही उन लोगों ने नदी में मछली पकड़ने के लिए डुबकी लगाई तो नदी के पांच फुट गहरे पानी में पाषाण रूपी शिवलिंग दिखा़ जिसकी सूचना उन्होंने उन्होंने तत्काल सलैया गांव के लोगों को दी। गांव वालों ने जेसीबी और क्रेन मशीन की मदद से दो दिन की कड़ी मेहनत के बाद उक्त चार फुट के विशालकाय पाषाण शिवलिंग को निकालकर ट्रेक्टर से गांव स्तिथि हनुमानजी मन्दिर के पास ले गए।
 
वर्षों पुराना है शिवलिंग का इतिहास :  गांव के 90 वर्षीय बुजुर्ग मंजू पिता सुके लोधी व अस्सी वर्षीय बटे लोधी ने जानकारी देते हुए बताया उनके पिताजी बताया करते थे। उनके पिता को उनके पुरखों ने बताया था हम सभी लोग एरोरा गांव के निवासी थे। एक बार बहुत विकराल बाढ़ नदी में आई थी जिससे पूरा गांव व सिद्धन घाट स्थित भगवान शंकर का मंदिर जिसमें विशाल शिवलिंग हुआ करता था तथा मंदिर के दरवाजे सोने के थे वो भी उसी में बह गए। 
 
उन्होंने बताया कि उनके पुरखे नदी के पत्थरों में हाथी, घोड़े, हिरण व सिद्ध बाबा के पैरों के निशान के बारे में बताते थे जो आज भी मौजूद हैं। बाढ़ के बाद लोग नदी के किनारे ऊंचाई वाली जगह सिद्धन घाट के पास आकर बस गए। गांव का नाम सलैया रखा गया।
 
उन्होंने बताया उक्त पाषाण का शिवलिंग चंदेलकालीन है। सिद्धन घाट सिद्ध बाबा के नाम पर है। आज भी वर्षों पुराना मंदिर नदी के बीचोंबीच बना हुआ है। गांव वालों की मान्यता है कि उक्त स्थान पर  सभी की मनोकामना पूर्ण होती हैं। लोगों की यह भी मान्यता है कि उक्त मन्दिर व घाट के आसपास सफेद लिबास में एक बुजुर्ग सफेद दाढ़ी वाले सिद्ध पुरुष कभी-कभी दिखाई दे जाते हैं। 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख