खरगोन दंगे पर शिवराज का बड़ा एलान, तबाह घरों को बनवाएगी सरकार, दंगाइयों से होगी पूरी वसूली

विकास सिंह
शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (17:42 IST)
भोपाल। रामनवमी पर खरगोन में हुई हिंसा के बाद आज हनुमान जयंती पर खरगोन पूरी तरह शांत रहा। खरगोन में प्रशासन ने आज भी कर्फ्यू में ढील दी लेकिन हनुमान जयंती के दौरान मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल पूरी तरह बंद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खरगोन में पूर्णतः शांति है। इसके साथ उन्होंने खरगोन हिंसा के पीड़ितों के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि सरकार दंगों के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों को सुधारने और बनाने के लिए पूरी मदद देगी। इसके साथ दंगों में घायल हुए लोगों का पूरा इलाज सरकार कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकान फिर से बनाए जाएंगे वहीं आंशिक रूप ले  क्षतिग्रस्त उनकी मरम्मत कर फिर से बेहतर बनाया जाएगा।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि दंगों के दौरान दंगाइयों ने घरों में तोड़फोड़ की और संपत्ति में आग लगाई गई है, ऐसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या दस हैं। उन्हें फिर से बनाया जाएगा जिसमें शासन पूरी तरह से सहयोग करेगा। इसके अलावा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 70 है, उन्हें भी सहायता दी जाएगी।
 
इसके साथ दंगों में जिनकी आजीविका को नुकसान पहुंचा है, उनकी आजीविका को फिर से खड़ा करने में सरकार मदद करेगी। सरकार पूरी सहायता करेगी, जिससे उनके काम धंधे फिर से प्रारंभ हो जाएं, ऐसे लोगों की संख्या 16 के करीब है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट के समय सरकार किसी को भी अकेला नहीं छोड़ेगी। सरकार उनके साथ पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ी है और नुकसान की पूरी तरह से भरपाई होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा कि दंगे के पीड़ितों की मदद अभी सरकार करेगी बाद में दंगाइयों से पूरी वसूल की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी, मैदानी भागों में भीषण गर्मी

LIVE: अश्लील सीडी कांड में बढ़ी भूपेश बघेल की मुश्किल, CBI ने कसा शिकंजा

सोनू सूद की पत्नी सोनाली का भयानक एक्सीडेंट, अब कैसी है उनकी हालत?

चीन ने तिब्बत हड़प लिया, दुनिया ने भुला दिया, चीन के जुल्म सहने को मजबूर हैं तिब्बती

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की सेहत सुधारने की कवायद

अगला लेख