खरगोन दंगे पर शिवराज का बड़ा एलान, तबाह घरों को बनवाएगी सरकार, दंगाइयों से होगी पूरी वसूली

विकास सिंह
शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (17:42 IST)
भोपाल। रामनवमी पर खरगोन में हुई हिंसा के बाद आज हनुमान जयंती पर खरगोन पूरी तरह शांत रहा। खरगोन में प्रशासन ने आज भी कर्फ्यू में ढील दी लेकिन हनुमान जयंती के दौरान मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल पूरी तरह बंद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खरगोन में पूर्णतः शांति है। इसके साथ उन्होंने खरगोन हिंसा के पीड़ितों के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि सरकार दंगों के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों को सुधारने और बनाने के लिए पूरी मदद देगी। इसके साथ दंगों में घायल हुए लोगों का पूरा इलाज सरकार कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकान फिर से बनाए जाएंगे वहीं आंशिक रूप ले  क्षतिग्रस्त उनकी मरम्मत कर फिर से बेहतर बनाया जाएगा।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि दंगों के दौरान दंगाइयों ने घरों में तोड़फोड़ की और संपत्ति में आग लगाई गई है, ऐसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या दस हैं। उन्हें फिर से बनाया जाएगा जिसमें शासन पूरी तरह से सहयोग करेगा। इसके अलावा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 70 है, उन्हें भी सहायता दी जाएगी।
 
इसके साथ दंगों में जिनकी आजीविका को नुकसान पहुंचा है, उनकी आजीविका को फिर से खड़ा करने में सरकार मदद करेगी। सरकार पूरी सहायता करेगी, जिससे उनके काम धंधे फिर से प्रारंभ हो जाएं, ऐसे लोगों की संख्या 16 के करीब है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट के समय सरकार किसी को भी अकेला नहीं छोड़ेगी। सरकार उनके साथ पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ी है और नुकसान की पूरी तरह से भरपाई होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा कि दंगे के पीड़ितों की मदद अभी सरकार करेगी बाद में दंगाइयों से पूरी वसूल की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

अगला लेख