शिवराज चौथी बार बने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल लालजी टंडन ने दिलाई शपथ

विकास सिंह
सोमवार, 23 मार्च 2020 (20:55 IST)
भोपाल। शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए है। रात के ठीक 9 बजे राजभवन में एक सादे शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

चौथी बार शपथ ग्रहण के बाद शिवराज मध्यप्रदेश के अकेले ऐसे राजनेता बन गए है जो चार बार मुख्यमंत्री बने है। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल हुए। 
 
भाजपा दफ्तर में विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान अपने पार्टी के विधायकों के साथ सीधे राजभवन पहुंचे। कोरोना के चलते सभी विधायक तीन बसों में सवार होकर राजभवन पहुंचे।

वहीं शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कोरोना संकट को देखते हुए कोई जश्न नहीं मनाने की अपील की है। शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह घर में रहकर ही भगवान से यह प्रार्थना करें कि कोरोना से हम मिलकर मुकाबला कर सके। 
 
राजभवन में शपथ ग्रहण के बाद शिवराज सिंह चौहाने सीथे वल्लभ भवन पहुंचकर कामकाज संभालेंगे। इसके बाद शिवराज कोरोना को लेकर अफसरों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे जिसमें लोगों को राहत देने के लिए नई सरकार कुछ बड़े एलान कर सकती है। 
शिवराज इससे पहले पहले 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। 1990 में पहली बार विधायक चुने जाने वाले शिवराज पहली बार 29 नवंबर 2005 को, दूसरी बार र12 दिसंबर 2008 को तीसरी बार 8 दिसंबर 2013 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के तस्वीर भी खिंचवाई। इसके बाद शिवराज ने पहला ट्‍वीट करके कोरोना से निपटने की पहली प्राथमिकता बताई। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख