कमलनाथ की निष्ठा पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को कारण बताओ नोटिस

विकास सिंह
गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (17:22 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश  के पूर्व  मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ को लेकर मीडिया में दिए बयान को लेकर पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट आलोक शर्मा को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा ने मीडिया पैनालिस्ट आलोक शर्मा  को उनके दिए बयान को लेकर नोटिस देते हुए दो दिन में जवाब मांगा है। पार्टी ने आलोक शर्मा के बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे जवाब मांगा है।

आलोक शर्मा को दिए नोटिस में पार्टी ने उनके दिए बयानों की यूट्यूब की लिंक का उल्लेख करते हुए कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ पद पर होने के बाद भी आपने न सिर्फ आधारहीन और भड़काऊ बयान दिए, बल्कि पार्टी और उसके वरिष्ठ नेताओं को कमतर दिखाने की कोशिश की। कांग्रेस पार्टी का सदस्य होने के चलते आपको मालूम है कि पार्टी अनुशासन पर जोर देती है और इसका पालन नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं। इसलिए आपके जरिए दिए गए बयान पर आपको दो दिनों के भीतर जवाब देने का मौका दिया जाता है।

क्या है पूरा मामला?- कांग्रेस पार्टी के नेशनल मीडिया पैनालिस्ट आलोक शर्मा ने  एक चैनल को दिए इंटरव्यू में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का जिक्र करते हुए कहा कि किस तरह से उन्होंने हवाई जहाज में एक महिला पत्रकार को इंटरव्यू दिया, वो इंटरव्यू बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण था और पार्टी ने भी उस पर सवाल उठाया था। मुझे नाम लेने में कोई गुरेज नहीं है. वह व्यक्ति कमलनाथ हैं और पिछले पांच-छह सालों में उनके जैसे क्रियाकलाप रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि कहीं उनके बीजेपी से सांठ-गांठ तो नहीं हैं। कहीं वो चाहते तो नहीं थे कि कांग्रेस की सरकार आए। हमारे वरिष्ठ नेताओं की गलती है कि इस व्यक्ति को पहचाना नहीं गया. मध्य प्रदेश में उनके राज में क्यों सरकार गिरी, इसका आकलन होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ उसके बाद तमाम घटनाएं हुईं, जिसमें इस व्यक्ति ने इतना ज्यादा अहंकार दिखाया, फिर भी समझ नहीं आया। अखिलेश-वखिलेश जैसे बयान दिए गए, मगर एक व्यक्ति के अहंकार ने जिस तरह से पूरे चुनावी माहौल को बदला, वो बेहद ही अहंकारपूर्ण है।
 
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या दिल्ली में समय से पूर्व हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, केजरीवाल की मांग के बाद क्या बोले विशेषज्ञ

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना मेरी कभी ख्वाहिश नहीं रही : उद्धव ठाकरे

अनिल विज ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, खुद को बताया CM पद का दावेदार, कहा- मैं सबसे सीनियर नेता

Caste Census : जाति जनगणना को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार करने वाली है यह काम

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कौन हैं झारखंड के लिए बड़ा खतरा...

सभी देखें

नवीनतम

ममता बनर्जी और प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स की मुलाकात, पहला दौर खत्म, क्या मान गए जूनियर डॉक्टर

PM मोदी को मिले हैं ये अंतरराष्ट्रीय सम्मान, देखें लिस्ट

MP के टीकमगढ़ में 6 कांस्‍टेबल सस्‍पैंड, जुआ खेलते वीडियो आया था सामने

J&K Election : किश्‍तवाड़ में अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- गांधी-अब्दुल्ला परिवार और भाजपा के बीच होगी चुनावी जंग

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

अगला लेख