राममंदिर भूमिपूजन : IPS अफसर जिसे राममंदिर के कारसेवक होने का हैं गर्व

विकास सिंह
बुधवार, 5 अगस्त 2020 (09:28 IST)
भोपाल। राम की नगरी अयोध्या में आज राममंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है।अयोध्या में राममंदिर निर्माण का भूमिपूजन से पूरा देश में उत्सव का माहौल है,वहीं मंदिर निर्माण का सपना देखने वाले कारसेवक भी आज गदगद है।

मध्य प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) राजा बाबू सिंह भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने छात्र जीवन में वर्ष 1992 में अयोध्या में कारसेवक की भूमिका निभाई थी। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के रहने वाले राजाबाबू सिंह वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में सामुदायिक पुलिस के एडीजी हैं।
 ALSO READ: वेबदुनिया स्पेशल : राममंदिर आंदोलन से राममंदिर भूमिपूजन तक संपूर्ण ‘अयोध्याकांड’
अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन पर राजाबाबू सिंह वर्ष 1992 को याद करते हुए कहते हैं कि " श्रीराम जन्मभूमि को देखने और रामलला के दर्शनों की अभिलाषा हमेशा से मन में थी। अयोध्या जाने का मौका मिला नहीं था। कारसेवा के समय अपने साथियों के साथ अयोध्या केा चल दिए क्योंकि रामजन्म भूमि और रामलला के दर्शनों की मन उठ रही हिलोरे वहां जाने के लिए मजबूर कर रही थीं। ईश्वर के प्रति अगाध आस्था हमेषा रही और उस अवसर ने प्रेरित करने का काम किया।"
 

राजाबाबू सिंह अकेले ऐसे आईपीएस अफसर है जो राममंदिर आंदोल में अपनी भूमिका को लेकर गौरवभाव का अनुभवत करते हुए कहते हैं कि आज नए भारत का अभ्युदय हो रहा है। वह कहते हैं कि राम मेरे लिए जीवन का आधार है और अपने कर्तव्य पाल का उर्जापुंज। इसलिए मैंने राममंदिर आंदोलन में एक कारसेवक के रूप में भाग लिया।    
 ALSO READ: राममंदिर भूमिपूजन में मंदिर आंदोलन के सितारे आडवाणी,जोशी और उमा भारती के नहीं रहने पर उठते सवाल ?
भगवान राम से की थी प्रार्थना – राजाबाबू सिंह कहते हैं कि मत्था टेककर रामलला के दर्शन भी किये और उनसे प्रार्थना भी की कि आपकी कृपा से आपका यहां भव्य मंदिर बने। अब वह सपना पूरा हो रहा है जब 28 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे।

एडीजी सिंह का कहना है समूचे देशवाशियों चाहें वह किसी भी जाति या समुदाय का हो, सभी के लिए गर्व का विषय है। भारतीय संस्कृति के लिये क्लाइमेक्स का समय है, जब प्रधानमंत्री आधारशिला रखेंगे। सिंह भले ही अब प्रदेश के पुलिस महकमे के बड़े औहदे पर हो मगर आनन्दित हैं और रोमांचित भी। उनका कहना है कि आखिर ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि उनका ही नहीं हर देशवासी का सपना जो साकार हो रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

15000 रुपए खाते में डालेगी मोदी सरकार, कैबिनेट के बड़े फैसले, जानिए क्या है ELI स्कीम और किसे मिलेगा फायदा

सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी

बुरारी मौतें: 7 साल बाद चूंडावत परिवार के बारे में अब भी लोगों में है जिज्ञासा

कौन हैं महाराष्ट्र भाजपा के नए अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, क्या होंगी उनके लिए चुनौतियां

नारायण मूर्ति से उलट इंफोसिस, कंपनी कर्मचारियों को भेज रही है 9.15 घंटे से ज्यादा काम करने पर हेल्थ अलर्ट

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग, UNSC का अध्यक्ष बनते ही उठाया कश्मीर मुद्दा, चालबाजियों से कैसे निपटेगा भारत

साइबर धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़, झारखंड से 3 अपराधी गिरफ्तार

Hero का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

सपा सांसद इकरा हसन का डीपफेक वीडियो वायरल, समर्थकों में गुस्सा, दो नाबालिग पकड़े गए

आरओ के पानी से भी बेहतर घर पर अल्कलाइन वाटर कैसे बनाएं?

अगला लेख