राममंदिर भूमिपूजन : IPS अफसर जिसे राममंदिर के कारसेवक होने का हैं गर्व

विकास सिंह
बुधवार, 5 अगस्त 2020 (09:28 IST)
भोपाल। राम की नगरी अयोध्या में आज राममंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है।अयोध्या में राममंदिर निर्माण का भूमिपूजन से पूरा देश में उत्सव का माहौल है,वहीं मंदिर निर्माण का सपना देखने वाले कारसेवक भी आज गदगद है।

मध्य प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) राजा बाबू सिंह भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने छात्र जीवन में वर्ष 1992 में अयोध्या में कारसेवक की भूमिका निभाई थी। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के रहने वाले राजाबाबू सिंह वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में सामुदायिक पुलिस के एडीजी हैं।
 ALSO READ: वेबदुनिया स्पेशल : राममंदिर आंदोलन से राममंदिर भूमिपूजन तक संपूर्ण ‘अयोध्याकांड’
अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन पर राजाबाबू सिंह वर्ष 1992 को याद करते हुए कहते हैं कि " श्रीराम जन्मभूमि को देखने और रामलला के दर्शनों की अभिलाषा हमेशा से मन में थी। अयोध्या जाने का मौका मिला नहीं था। कारसेवा के समय अपने साथियों के साथ अयोध्या केा चल दिए क्योंकि रामजन्म भूमि और रामलला के दर्शनों की मन उठ रही हिलोरे वहां जाने के लिए मजबूर कर रही थीं। ईश्वर के प्रति अगाध आस्था हमेषा रही और उस अवसर ने प्रेरित करने का काम किया।"
 

राजाबाबू सिंह अकेले ऐसे आईपीएस अफसर है जो राममंदिर आंदोल में अपनी भूमिका को लेकर गौरवभाव का अनुभवत करते हुए कहते हैं कि आज नए भारत का अभ्युदय हो रहा है। वह कहते हैं कि राम मेरे लिए जीवन का आधार है और अपने कर्तव्य पाल का उर्जापुंज। इसलिए मैंने राममंदिर आंदोलन में एक कारसेवक के रूप में भाग लिया।    
 ALSO READ: राममंदिर भूमिपूजन में मंदिर आंदोलन के सितारे आडवाणी,जोशी और उमा भारती के नहीं रहने पर उठते सवाल ?
भगवान राम से की थी प्रार्थना – राजाबाबू सिंह कहते हैं कि मत्था टेककर रामलला के दर्शन भी किये और उनसे प्रार्थना भी की कि आपकी कृपा से आपका यहां भव्य मंदिर बने। अब वह सपना पूरा हो रहा है जब 28 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे।

एडीजी सिंह का कहना है समूचे देशवाशियों चाहें वह किसी भी जाति या समुदाय का हो, सभी के लिए गर्व का विषय है। भारतीय संस्कृति के लिये क्लाइमेक्स का समय है, जब प्रधानमंत्री आधारशिला रखेंगे। सिंह भले ही अब प्रदेश के पुलिस महकमे के बड़े औहदे पर हो मगर आनन्दित हैं और रोमांचित भी। उनका कहना है कि आखिर ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि उनका ही नहीं हर देशवासी का सपना जो साकार हो रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका में भीषण तूफान, 27 लोगों की मौत

LIVE: पोल खुलने के डर से घबराया पाकिस्तान, इन 3 देशों में भेजेगा डेलिगेशन

अमेरिकी एयरफोर्स की मददगार बनी भारतीय वायुसेना, दूर की USF C-17 विमान की खराबी

ISRO का 101वां मिशन असफल, तीसरा चरण पार नहीं कर पाया PSLV रॉकेट

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

अगला लेख