ऊर्जा विभाग ने सभी केंद्रीय कोयला कंपनियों का भुगतान किया : मोहन यादव

Webdunia
गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 (16:42 IST)
Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कहा कि राज्य के ऊर्जा विभाग ने नए वित्त वर्ष की शुरुआत में सभी केंद्रीय कोयला कंपनियों की बकाया राशि का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है। डॉ. यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' के जरिए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन के फलस्वरूप नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2025 को मध्यप्रदेश के ऊर्जा विभाग द्वारा सभी केंद्रीय कोयला कंपनियों की बकाया देनदारी का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।
 
साथ ही हमने पॉवर जेनरेशन कंपनी के चारों ताप विद्युत गृह द्वारा कुशल प्रबंधन के फलस्वरुप अब तक का सर्वाधिक 11.73 लाख मैट्रिक टन कोयले का भंडारण किया जिसका अग्रिम भुगतान कर दिया गया है। मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने यह अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त की है।
 
सभी विभागों ने पुरानी देनदारियां चुकाईं : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बताया कि पूरे देश में मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने अपनी 7-8 साल पूर्व की सारी देनदारी चुकाने का कार्य किया है और सरकार उद्योगों के लिए निरंतर सकारात्मक वातावरण बना रही है।
 
डॉ. यादव ने बयान जारी करते हुए बताया कि सरकार विकास के साथ जनहितैषी कार्यों को लेकर आगे बढ़ रही है। ऐसे में प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों के पुराने भत्तों की राशि बढ़ाने का जो बड़ा निर्णय था, सरकार ने इसी बजट में इस दिशा में कार्य किया। इससे लगभग 1500 करोड़ रुपए साल का व्यय भार सरकार पर बढ़ेगा, लेकिन कुशल वित्तीय प्रबंधन के बल पर सरकार सभी क्षेत्रों में कार्यरत अपने कर्मचारियों का बराबर ध्यान रखेगी।
ALSO READ: MP: सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश, प्रदेश की सभी बसाहटों को सड़कों से जोड़ा जाए
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विभाग अपने स्तर पर पुरानी देनदारी चुका कर, नए दृष्टि से विकास के पैमानों पर आगे बढ़ रहे हैं। पूरे देश में मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने अपनी 7-8 साल पूर्व की सारी देनदारी चुकाने का कार्य किया है। राज्य सरकार ने एमएसएमई और हैवी इंडस्ट्रीज की सभी प्रकार की इकाइयों के लिए लगभग 5 हजार 225 करोड़ की राशि देने का काम किया है।

राज्य सरकार नवीन प्रकार से उद्योगों के लिए निरंतर सकारात्मक वातावरण बना रही है। विकास के मामले में मध्यप्रदेश से जुड़ने वाली इंडस्ट्रीज से किए गए अपने सभी कमिटमेंट को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका के भारत पर घोषित जवाबी शुल्क के क्या हैं मायने...

चलती ट्रेन में अपने डॉग के साथ क्‍या कर रहा था ये मालिक, और फिर ये हुआ?

सांसद हुसैन का आरोप, चुनाव में बहुमत नहीं मिलने के कारण वक्फ विधेयक लेकर आई बीजेपी

वक्फ बिल पर क्या बोले मौलाना कोकब मुजतबा? क्या मुस्लिम नेताओं को रास आएगा बयान

मनरेगा मजदूरी फर्जीवाड़े में फंसे मोहम्मद शमी की बहन बहनोई सहित 18 रिश्तेदार

अगला लेख