Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी, एमपी का दबदबा, टॉप-20 में 4 शहर

भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी, स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मध्यप्रदेश का दबदबा

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी, एमपी का दबदबा, टॉप-20 में 4 शहर
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (13:45 IST)
भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में मध्यप्रदेश ने कई उपलब्धियां अपने नाम की है। स्वच्छता रैंकिंग-2020 में इंदौर ने देश के 4242 शहरों को पीछे छोड़कर लगातार चौथी बार पहले स्थान हासिल किया है वहीं भोपाल लगातार दूसरी बार देश की स्वच्छतम राजधानी बनी है।
स्वच्छता रैंकिग में इस बार भोपाल में 12 पायदान की छलांग लगाकर देश के टॉप 20 शहरों में सतवां स्थान हासिल किया है। वहीं अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो देश के टॉप 20 शहरों में मध्यप्रदेश के चार शहरों इंदौर, भोपाल,ग्वालियर और जबलपुर शामिल है।
स्वच्छता सर्वेक्षण - 2020 में मध्यप्रदेश-
1-इंदौर स्वच्छ शहरों में देश में नंबर-1
2-इंदौर ने देश के 4242 शहरों को पीछे छोड़ा
3-भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी
4-मध्यप्रदेश देश के स्वच्छ राज्यों में तीसरे स्थान पर  
5-देश के टॉप 20 शहरों में मध्यप्रदेश के चारों बड़े शहर शामिल
6-10लाख से अधिक आबादी वाले स्वच्छ शहरों में इंदौर, भोपाल,जबलपुर और ग्वालियर शामिल
7-स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के घटकों में मध्यप्रदेश के 378 शहरों का बेहतर प्रदर्शन
8-मध्यप्रदेश ने खुले में शौच से मुक्त राज्य का गौरव हासिल किया।
9-मध्यप्रदेश के 234 शहर ओडीएफ+ और 107 शहर ओडीएफ++ के परीक्षण में सफल
10-कचरा मुक्त शहर के मूल्यांकन में राज्य के 18 निकायों को स्टार रेटिंग,जो देश में सर्वाधिक शहरों के मामलों में दूसरा स्थान है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अवमानना मामले में प्रशांत भूषण को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका