Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भोपाल में पांच साल की मासूम से रेप और हत्या के मामले में आरोपी की फांसी की सजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Death penalty in Bhopal

भोपाल ब्यूरो

, बुधवार, 19 मार्च 2025 (12:28 IST)
भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में 5 साल की बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और जघन्य हत्या के  पांच माह पुराने मामले में भोपाल जिला कोर्ट ने आरोपी को फांसी की  सजा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपी की मां और बहन को सह आरोपी मानते हुए 2 साल की कैद की सजा सुनाई है।

विशेष न्यायाधीश कुमुदिनी पटेल ने राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में 24 सितंबर 2024 को पांच साल की मासूम के अपहर और रेप के बाद हत्या के मुख्य आरोपी अतुल भालसे को फांसी की सजा, जबकि उसकी मां बसंती भालसे और बहन चंचल भालसे को अपराध छुपाने के आरोप में 2-2 साल की सजा सुनाई गई है। अदालत ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति देने का भी आदेश दिया है।

मध्य प्रदेश में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के लागू होने के बाद पहली फांसी की सजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। आरोपी की मां और बहन ने अपराध छुपाने की कोशिश की थी, जिसके चलते उन्हें भी सजा मिली है।

पूरा मामला 24 सितंबर 2024 का है, जब मासमू बच्ची अचानक से लापता हुई थी। पुलिस की काफी खोजबीन के बाद 2 दिन बाद उसकी लाश शहाजहांनाबाद मल्टी के एक फ्लैट की पानी की टंकी से बरामद हुई थी। उसके बाद जांच की गई तो मामले में पड़ोसी आरोपी पाया गया, जिसके बाद अब भोपाल की कोर्ट ने मामसे में सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: लैंड फॉर जॉब मामले में बढ़ी लालू यादव की मुश्किल, ED से सामना