मध्यप्रदेश में थानों की होगी रैंकिंग, IPS मीट में बोले CM डॉ. मोहन यादव, पैरामीटर तय कर पुरस्कृत हो पुलिस थाने

परेशानी में पुलिस ही भगवान नजर आती है: सीएम डॉ. मोहन यादव

विकास सिंह
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (13:50 IST)
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आजज भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में IPS मीट का शुभारंभ किया। दो दिन की इस सर्विस मीट में प्रदेश भर के IPS अफसर शामिल रहो रहे है। IPS सर्विस मीट का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कुछ लोग शिकायत करते हैं कि मेरा पुलिस से ज्यादा प्रेम है। लेकिन ये सच है कि पुलिस 24 घंटे काम करती है। किसी भी घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया पुलिस को ही देना पड़ती है। परेशानी में पुलिस ही भगवान नजर आती है। पुलिस सबकी आशा का केन्द्र बनते जा रही है। जो काम पुलिस के नहीं हैं उनमें भी पुलिस से मदद की उम्मीद की जाती है।

IPS अफसरों को मुख्यमंत्री की सीख-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को पुलिसिंग की भावना का सही अर्थ समझाने के लिए उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार किसान अपनी फसल में से कई वर्गों को उपज का हिस्सा देता है उसी प्रकार पुलिस की भी ये भावना होनी चाहिए जो हमें मिला केवल वो हमारा नहीं है। पुलिस को मिला पॉवर सबका पॉवर है। सबके अधिकारों के लिए अपने पॉवर का इस्तेमाल करना ही सच्ची पुलिसिंग है। सीएम ने कहा कि पुलिस के सामने चुनौती होती है कि कानून का पालन कराना है, दक्षता दिखानी है लेकिन ये वसंवेदनशीलता के साथ होना चाहिए। मुझे मध्यप्रदेश पुलिस पर गर्व है जिसने कई मामलों में अपनी अच्छी पोजीशन से बनाई है।

जाति से अपराधी न समझे-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कई जातियों को हमने आपराधिक घोषित कर दिया है। लेकिन हमारी ये मानसिकता अंग्रेजों के वजह से हो गई। जबकि ऐसे लोगों का उपयोग सही तरीके से किया जाए तो ये बहुत काम के हो सकते हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि नट जाति के लोगों से पहले गुप्तचर का काम लिया जाता था, अपनी कला-कौशल के बल पर वे बहुत काम आते थे। इसीलिए पुलिस को अपनी मानसिकता में भी परिवर्तन लाना होगा।

थानों को पुरस्कृत करने के निर्देश- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीट में डीजीपी कैलाश मकवाना से कहा कि प्रदेश में भी पुलिस थानों को पुरस्कृत करने की परंपरा शुरु हो। उन्होने कहा कि जिस प्रकार केन्द्रीय गृह मंत्रालय थानों को पुरस्कृत करता है इसी प्रकार के पैरामीटर पर मध्यप्रदेश में पुलिस थानों को प्रदेश, संभाग और जिला स्तर पुरस्कृत करने की परंपरा शुरु करें। प्रदेश, संभाग और जिला स्तर पर थानों को पुरस्कृत किया जाए।

टीकमगढ़ के बम्होरीकला थाने को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची में सम्मिलित किया और एक्सीलेंस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने टीकमगढ़ एसपी मनोहर सिंह मंडलोई और बम्होरीकला थाना प्रभारी रश्मि जैन को सम्मानित किया
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली चुनाव रिजल्ट को लेकर 2 और एक्जिट पोल्स, क्या हैं BJP के हाल

दिल्ली चुनाव में काउटिंग से पहले Operation Lotus, विधायकों को 15-15 करोड़ का ऑफर

उफनती नदियां, भयानक जंगल और फिर सपनों का अंत, अमेरिका से लौटे युवाओं की दर्दनाक दास्तान

Himachal : शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्‍हे के उड़े होश, दुल्हन हुई फरार, जानिए क्‍या है मामला

New Income Tax Bill : नए आयकर विधेयक में नहीं होंगे लंबे वाक्य और प्रावधान, जानिए संसद में कब हो सकता है पेश

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी ने उठाए महाराष्‍ट्र चुनावों पर सवाल, पूछा 5 माह में कैसे जुड़े 39 लाख नए वोटर्स

LIVE: राहुल गांधी बोले, हमें महाराष्‍ट्र चुनाव में हेराफेरी का शक

आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम निवेश का नया केंद्र बन रहा है मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

महाकुंभ मेले में इस्कॉन के शिविर में लगी आग, 22 टेंट जलकर खाक

डिजिटल फ्रॉड से निपटने के लिए RBI का बड़ा एक्शन, कार्ड नॉट प्रेजेंट में सुरक्षा की एक ओर लेयर

अगला लेख