भोपाल। राजधानी भोपाल के रिहायशी इलाकों में बाघ के मूवमेंट से हड़कंप मच गया है। बीती रात राजधानी के मैनिट में बाघ के चहलकदमी देखे जाने के बाद आज मैनिट परिसर को बंद कर दिया गया है। बाघ की तलाश करने के लिए बड़े पैमाने पर मैनिट परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया है।
मैनिट परिसर में सोमवार रात लगभग 11 बजे जब स्टूडेंट बाइक से हॉस्टल जा रहे थे, तभी उन्हें बाघ अपनी ओर आता दिखाई दिया। इसके बाद स्टूडेंट बाइक छोड़कर मौके से भाग गए। इसके कुछ समय बाद बाघ हॉस्टल के बाहर भी घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स ने बाघ के मूवमेंट की जानकारी वार्डन और गार्ड को दी। इसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा।
देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी य (MANIT) परिसर में बाघ की चहलकदमी की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी आज सुबह मैनिट पहुंचे और परिसर में बाघ की सर्चिंग शुरु की गई।
वहीं मैनिट प्रशासन ने मंगलवार को सभी तरह की क्लास को अगामी आदेश तक सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं कैंपस में रहने वाले सभी छात्रों को बतौर सुरक्षा हॉस्टल से बाहर न निकलने के निर्देश जारी किए गए हैं।
वहीं बताया जा रहा है कि मैनिट परिसर में बाघ ने शिकार भी किया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इससे पहले भोज मुक्त विश्वविद्यालय और वाल्मी में भी बाघ की चहलकदमी देखी गई थी। पिछले कुछ दिनों से राजधानी भोपाल के कलियासोत इलाके में लगातार बाघ का मूवमेंट देखा जा रहा है जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।