MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक दर्जन IAS अधिकारियों के तबादले

Webdunia
रविवार, 31 दिसंबर 2023 (19:50 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रियों के बीच विभागों के वितरण के एक दिन बाद आज राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लगभग एक दर्जन अधिकारियों के तबादला और नवीन पदस्थापना संबंधी आदेश जारी किए, जिसमें मुख्यमंत्री के गृह जिला उज्जैन के कलेक्टर भी प्रभावित हुए हैं।
 
इस आदेश के तहत वर्ष 2000 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप यादव को जनसंपर्क आयुक्त पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यादव जनसंपर्क विभाग के अलावा विमानन विभाग के सचिव का दायित्व भी निभाएंगे। उन्हें मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

यादव अब तक प्रमुख राजस्व आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। हाल में जनसंपर्क आयुक्त बनाए गए विवेक पोरवाल को प्रमुख राजस्व आयुक्त का दायित्व दिया गया है। वे अब तक मुख्यमंत्री के सचिव के साथ ही विमानन और जनसंपर्क विभाग के सचिव भी थे।
 
मुख्यमंत्री के गृह जिला उज्जैन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव बनाया गया है। नर्मदापुरम के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को उज्जैन कलेक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को गुना कलेक्टर बनाया गया है। राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल कलेक्टर पदस्थ किया गया है।
 
आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं विभाग की संचालक सोनिया मीना को नर्मदापुरम कलेक्टर पदस्थ किया गया है। उज्जैन नगर निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह को भोपाल स्मार्ट सिटी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। जबलपुर नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखेड़े को को संस्थागत वित्त विभाग में आयुक्त सह संचालक बनाया गया है। वाणिज्यिक कर विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। श्रीमती स्मिता भारद्वाज को सहकारिता विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

अगला लेख