Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उमा भारती ने डिंडोरी जिले का नाम बदलने की उठाई मांग, CM शिवराज को लिखा पत्र

हमें फॉलो करें उमा भारती ने डिंडोरी जिले का नाम बदलने की उठाई मांग, CM शिवराज को लिखा पत्र
webdunia

विकास सिंह

, शनिवार, 27 मई 2023 (17:47 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में नाम बदलने की जारी सियासत में अब नया नाम पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का भी जुड़ गया है। उमा भारती  ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर डिंडोरी जिले का नाम बदलने की मांग की है। इसके साथ ही उमा भारती ने मुख्यमंत्री को लोधी क्षत्रिय समाज की ओर से मिले 22 सूत्रीय एक मांग पत्र भी भेजा है।

उमा भारती ने अपने पत्र में लिखा डिंडोरी जिले के शाहपुर में रानी अवंती बाई का बलिदान दिवस पर उनकी बलिदान स्थली पर जब में पिछले 22 मार्च को गई थी। तब मुझे जानकारी मिली कि रानी ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए अंग्रेजों के सामने समर्पण करने की जगह अपने सीने में कटार घोंप ली थी। वह कटार आज भी जिला संग्रहालय में मौजूद है।

उमा भारती ने मुख्यमंत्री को लिख पत्र में आगे लिखा कि आप की सहमति से ही मैंने उनके बलिदान स्मारक के पास उस समय की स्मृतियों को संजोकर रखने के लिए पारदर्शी संग्रहालय बनाने की घोषणा कर दी थी।

मुझे लोधी क्षत्रिय समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया की ओर से आवेदन मिला है जिसमें उन्होंने वहां पर रानी अवंती बाई लोक, मध्यप्रदेश में समाज कल्याण बोर्ड का गठन करने के साथ ही भोपाल में सामाजिक विकास के लिए एक भवन बनाने सहित अन्य विषयों पर काम करने का अनुरोध किया है। उमा भारती ने लोधी क्षत्रिय समाज के ज्ञापन पत्र को मुख्यमंत्री को भेजा जिसमें समाज के हित में कई मांग है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विपक्ष का बहिष्कार एक तरह का अपमान : अनुराग ठाकुर