Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश में शराबबंदी लागू करवाने के लिए उमा भारती ने भरी हुंकार, 15 जनवरी से शुरू करेंगी अभियान

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में शराबबंदी लागू करवाने के लिए उमा भारती ने भरी हुंकार, 15 जनवरी से शुरू करेंगी अभियान
webdunia

विकास सिंह

, शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (16:36 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुहिम छेड़ दी है। उमा भारती ने मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग करते हुए एलान किया कि वह 15 जनवरी के बाद शराबबंदी को लेकर अभियान छेड़ेगी। गौरतलब है कि उमा भारती पहले भी प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर चुकी है।

उमा भारती ने कहा कि शराबबंदी के अभियान से पहले वह गंगाजी को गंगासागर छोड़कर आएंगी और उसके बाद शराबबंदी की मुहिम में जुट जाएगी। उमा भारती ने दावा किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और वीडी शर्मा के नेतृत्व में शराबबंदी होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल उमा भारती ने 21 जनवरी को भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शराबंदी को लेकर मांग की थी। उमा भारती ने जेपी नड्डा से सार्वजनिक अपील करते कहा था कि जहां भी भाजपा की सरकारें हैं उन राज्यों में पूर्ण शराबबंदी की जाए। इसके साथ ही उमा भारती ने लिखा कि थोड़े से राजस्व का लालच और शराब माफिया का दबाव शराबबंदी नहीं होने देता है।
 
उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा था कि राजनीतिक दलों को चुनाव जीतने का दबाव रहता है लेकिन बिहार की भाजपा की जीत साबित करती है कि शराब बंदी के कारण महिलाओं ने एकतरफा वोट नीतीश कुमार को दिए हैं। शराबबंदी कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं है। शराब बंदी से होने वाले राजस्व क्षति को कहीं से भी पूरा किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates :पंजाब में सियासी उठापटक : राजभवन पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह