खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह कस्बे में पुलिस ने एक नाबालिग की शिकायत पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पदाधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के भतीजे के विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है।
बड़वाह के नगर निरीक्षक शशिकांत चौरसिया ने बताया कि नाबालिग की शिकायत पर कल बड़वाह के यूनिक सुराणा के विरुद्ध दुष्कृत्य, जान से मारने की धमकी, पॉक्सो आदि धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी है।
रसिया ने बताया कि यूनिक ने मित्रता कर विगत दो वर्षों से शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा का कई बार यौन शोषण किया। 25 मार्च की रात्रि जब युवती अपनी बहन के साथ रामनवमी का जुलूस देख रही थी, तब पुनः आरोपी ने उसे अपने साथ चलने को कहा।
इस पर पीड़िता ने उससे वादे के अनुसार शादी करने को कहा, लेकिन आरोपी ने शादी से इनकार करते हुए शारीरिक शोषण के दौरान बनाए हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस पर बिफ़रते हुए उसने अपनी बहन के साथ आरोपी की जमकर पिटाई की और मामला थाने पर आने के उपरांत प्रकरण दर्ज किया गया।
चौरसिया ने बताया कि छात्रा के बयान न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष करा दिए गए हैं तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार करने विभिन्न पुलिस दल भेजे गए हैं। यूनिक के चाचा जितेंद्र सुराणा भाजपा के जिला महामंत्री हैं। युवक ने कई भाजपा नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर अपने फेसबुक वॉल पर प्रदर्शित कर रखे हैं।
Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे
भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी
प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्या है उनका बंगला कनेक्शन
UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां
क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे