भाजयुमो नेता के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज

Webdunia
मंगलवार, 27 मार्च 2018 (22:52 IST)
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह कस्बे में पुलिस ने एक नाबालिग की शिकायत पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पदाधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के भतीजे के विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है।


बड़वाह के नगर निरीक्षक शशिकांत चौरसिया ने बताया कि नाबालिग की शिकायत पर कल बड़वाह के यूनिक सुराणा के विरुद्ध दुष्कृत्य, जान से मारने की धमकी, पॉक्सो आदि धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी है।

रसिया ने बताया कि यूनिक ने मित्रता कर विगत दो वर्षों से शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा का कई बार यौन शोषण किया। 25 मार्च की रात्रि जब युवती अपनी बहन के साथ रामनवमी का जुलूस देख रही थी, तब पुनः आरोपी ने उसे अपने साथ चलने को कहा।

इस पर पीड़िता ने उससे वादे के अनुसार शादी करने को कहा, लेकिन आरोपी ने शादी से इनकार करते हुए शारीरिक शोषण के दौरान बनाए हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस पर बिफ़रते हुए उसने अपनी बहन के साथ आरोपी की जमकर पिटाई की और मामला थाने पर आने के उपरांत प्रकरण दर्ज किया गया।

चौरसिया ने बताया कि छात्रा के बयान न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष करा दिए गए हैं तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार करने विभिन्न पुलिस दल भेजे गए हैं। यूनिक के चाचा जितेंद्र सुराणा भाजपा के जिला महामंत्री हैं। युवक ने कई भाजपा नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर अपने फेसबुक वॉल पर प्रदर्शित कर रखे हैं।
(वार्ता)

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा