महाकाल मंदिर परिसर में बॉलीवुड गाने पर बनाया वीडियो, बवाल मचने पर मांगी माफी

Webdunia
रविवार, 10 अक्टूबर 2021 (20:26 IST)
उज्जैन। उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर परिसर में बॉलीवुड फिल्म के गाने पर डांस करते हुए विवादास्पद वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर डालने वाली इंदौर निवासी एक महिला ने आपत्ति जताए जाने के बाद माफी मांगी है। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद मंदिर के पुजारियों एवं हिन्दू संगठनों ने इस पर घोर आपत्ति जताई थी।

महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने रविवार को बताया कि यह वीडियो महाकाल मंदिर के परिसर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में बनाया गया। उन्होंने कहा ‍कि मनीषा रोशन नाम की महिला का यह वीडियो था और बाद में उसने अपने इस कृत्य के लिए माफी भी मांग ली है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपने इन सभी विवादास्पद वीडियो को हटा भी दिया है।

जूनवाल ने बताया कि इस संबंध में महाकाल पुलिस थाने में शिकायत भी की गई थी। उन्होंने कहा कि मनीषा ने पुलिस को भी अपने इस कृत्य के लिए माफी का पत्र दिया है। हालांकि महाकाल मंदिर थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है।

इस बीच मनीषा ने बाद में एक वीडियो जारी कर अपने बयान में कहा कि मैंने उज्जैन स्थित मंदिर में अपने वीडियो बनाए थे, जो पुजारियों एवं हिन्दू संगठनों को अच्छे नहीं लगे और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। मैं इसके लिए माफी मांगती हूं। मेरा इरादा किसी को आहत करने की नहीं थी। मैं आगे भी ध्यान रखूंगी कि किसी की भावना आहत न हो। ये वीडियो इस महिला ने फिल्मी गाने ‘रग-रग में इस तरह तू समाने लगा’ पर हाल ही में बनाए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट टैक्स फ्री, बोले CM डॉ. मोहन यादव, देखने जाऊंगा फिल्म

LIVE: महाराष्‍ट्र में वोट फॉर नोट पर बवाल, भाजपा नेता विनोद तावड़े के खिलाफ FIR

महाराष्‍ट्र में मतदान से पहले पैसे बांटने पर बवाल, मुश्किल में भाजपा नेता विनोद तावड़े

रील्‍स का बुखार ले रहा जान, डैम में लगाई छलांग और फिर कभी नहीं निकल सका

कितना अहम है मोदी-शाह के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024, भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इसी पर निर्भर

अगला लेख