प्रदेश और क्षेत्र का विकास एकमात्र लक्ष्य-विवेक तन्खा

Webdunia
भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित कांग्रेस सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने अपने निर्वाचन के लिए सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है साथ ही कहा कि प्रदेश का चहुमुखी विकास ही कांग्रेस पार्टी एवं उनका एकमात्र लक्ष्य है। 
तन्खा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मध्यप्रदेश मेरी जन्मभूमि एवं कर्मभूमि दोनों ही है। प्रदेश का चहुमुखी विकास ही कांग्रेस पार्टी का एकमात्र लक्ष्य है। इसी लक्ष्य को साथ लेकर मैं प्रदेश की जनता को यकीन दिलाना चाहता हूं कि मैं अपने इस कार्यकाल का पूर्ण उपयोग जनता के विकास के लिए करूंगा एवं समय-समय पर जनता को अपने द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा भी देता रहूंगा।
 
उन्होंने कहा कि कि मुझे इस बात का सदैव ही कष्ट रहा है कि नीति निर्धारकों ने कभी हमारे महाकौशल क्षेत्र के साथ न्याय नहीं किया। यह कहानी मध्यप्रदेश के विभाजन के समय से शुरू हुई थी, जब संस्कारधानी जबलपुर को राजधानी बनाने की मांग ठुकरा दी गई थी। यह सिलसिला आज भी जारी है। आज इक्कीसवी सदी में जहां देश के कई दूसरे प्रांत पूर्ण विकसित होने की कगार पर खड़े हैं, वहीं हमारा क्षेत्र अपने अस्तित्व को बचाने की जंग लड़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि जबलपुर एवं पूरे महाकौशल को एक समृद्ध शहर के रूप में देखना हमेशा से मेरा सपना रहा है। एक ऐसा क्षेत्र जो संसाधनों से संपन्न हो- चाहे वो व्यापार का क्षेत्र हो, चाहे ‘क्वालिटी एजुकेशनल’, चिकित्सकीय सुविधाएं एवं विशेषकर रोजगार का क्षेत्र ताकि हमारे क्षेत्र से प्रतिभा का पलायन रुक सके। कुल मिलाकर एक सच्ची ‘स्मार्ट सिटी’. आज हमें यह बात अच्छे से समझनी होगी की सिर्फ लच्छेदार भाषणों एवं बातों से काम चलने वाला नहीं है। हमें शपथ भी लेनी होगी एवं संकल्प के साथ एकजुट होकर मेहनत भी करनी होगी ताकि हम, कम से कम वर्ष 2020 तक जबलपुर को एक समृद्ध क्षेत्र एक मूर्त ‘स्मार्ट सिटी’ के रूप में देख सकें।
 
सोनिया एवं कांग्रेसजनों का आभार : तन्खा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मैं प्रदेश की जनता का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं जिसने विधायकों के माध्यम से मुझे लोकतंत्र के मंदिर संसद तक पहुंचाया। उन्होंने राज्य के विधायकों,  कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कमलनाथ, दिग्विजयसिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, महासचिव मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, श्रीनिवास तिवारी, कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, राजेंद्रसिंह, अजयसिंह ‘राहुल’, सुरेश पचौरी, रामेश्वर नीखरा, सत्यदेव कटारे का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने सहयोग के लिए बसपा प्रमुख मायावती का भी आभार व्यक्त किया। 
 
पोस्टर न लागाएं : तन्खा ने अपने सहयोगियों से उनके जबलपुर और नरसिंहपुर आगमन पर बैनर और पोस्टर नहीं लगाने की अपील की है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि उचित होगा कि उनके स्वागत में खर्च की जाने वाली राशि का उपयोग गरीब एवं अहसाय लोगों के कल्याण के लिए किया जाए।
Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

शाहजहांपुर जिला कारागार में बंदियों ने कावड़ यात्रा निकाली, भगवान शिव का किया जलाभिषेक

भारत के इन राज्यों में अल्पसंख्यक हैं हिंदू? जानिए देश के किस राज्य में सबसे कम है हिन्दू आबादी

बेटी इवांका पर अश्लील टिप्पणियां करते थे डोनाल्ड ट्रम्प, माइल्स टेलर की किताब से चौंकाने वाले खुलासे

सड़क दुर्घटना में हो गई थी बस चालक की मौत, एमएसीटी ने दिया 44 लाख का मुआवजा देने का आदेश

इंदौर- मालवा में क्‍यों रूठा मानसून, आखिर कब बरसेंगे राहत के बादल?

अगला लेख