प्रदेश और क्षेत्र का विकास एकमात्र लक्ष्य-विवेक तन्खा

Webdunia
भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित कांग्रेस सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने अपने निर्वाचन के लिए सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है साथ ही कहा कि प्रदेश का चहुमुखी विकास ही कांग्रेस पार्टी एवं उनका एकमात्र लक्ष्य है। 
तन्खा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मध्यप्रदेश मेरी जन्मभूमि एवं कर्मभूमि दोनों ही है। प्रदेश का चहुमुखी विकास ही कांग्रेस पार्टी का एकमात्र लक्ष्य है। इसी लक्ष्य को साथ लेकर मैं प्रदेश की जनता को यकीन दिलाना चाहता हूं कि मैं अपने इस कार्यकाल का पूर्ण उपयोग जनता के विकास के लिए करूंगा एवं समय-समय पर जनता को अपने द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा भी देता रहूंगा।
 
उन्होंने कहा कि कि मुझे इस बात का सदैव ही कष्ट रहा है कि नीति निर्धारकों ने कभी हमारे महाकौशल क्षेत्र के साथ न्याय नहीं किया। यह कहानी मध्यप्रदेश के विभाजन के समय से शुरू हुई थी, जब संस्कारधानी जबलपुर को राजधानी बनाने की मांग ठुकरा दी गई थी। यह सिलसिला आज भी जारी है। आज इक्कीसवी सदी में जहां देश के कई दूसरे प्रांत पूर्ण विकसित होने की कगार पर खड़े हैं, वहीं हमारा क्षेत्र अपने अस्तित्व को बचाने की जंग लड़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि जबलपुर एवं पूरे महाकौशल को एक समृद्ध शहर के रूप में देखना हमेशा से मेरा सपना रहा है। एक ऐसा क्षेत्र जो संसाधनों से संपन्न हो- चाहे वो व्यापार का क्षेत्र हो, चाहे ‘क्वालिटी एजुकेशनल’, चिकित्सकीय सुविधाएं एवं विशेषकर रोजगार का क्षेत्र ताकि हमारे क्षेत्र से प्रतिभा का पलायन रुक सके। कुल मिलाकर एक सच्ची ‘स्मार्ट सिटी’. आज हमें यह बात अच्छे से समझनी होगी की सिर्फ लच्छेदार भाषणों एवं बातों से काम चलने वाला नहीं है। हमें शपथ भी लेनी होगी एवं संकल्प के साथ एकजुट होकर मेहनत भी करनी होगी ताकि हम, कम से कम वर्ष 2020 तक जबलपुर को एक समृद्ध क्षेत्र एक मूर्त ‘स्मार्ट सिटी’ के रूप में देख सकें।
 
सोनिया एवं कांग्रेसजनों का आभार : तन्खा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मैं प्रदेश की जनता का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं जिसने विधायकों के माध्यम से मुझे लोकतंत्र के मंदिर संसद तक पहुंचाया। उन्होंने राज्य के विधायकों,  कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कमलनाथ, दिग्विजयसिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, महासचिव मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, श्रीनिवास तिवारी, कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, राजेंद्रसिंह, अजयसिंह ‘राहुल’, सुरेश पचौरी, रामेश्वर नीखरा, सत्यदेव कटारे का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने सहयोग के लिए बसपा प्रमुख मायावती का भी आभार व्यक्त किया। 
 
पोस्टर न लागाएं : तन्खा ने अपने सहयोगियों से उनके जबलपुर और नरसिंहपुर आगमन पर बैनर और पोस्टर नहीं लगाने की अपील की है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि उचित होगा कि उनके स्वागत में खर्च की जाने वाली राशि का उपयोग गरीब एवं अहसाय लोगों के कल्याण के लिए किया जाए।
Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मिलेगी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा

खान सर का गजब आइडिया, इस तरह तबाह हो जाएगा पाकिस्तान

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद : रणवीर इलाहाबादिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दिए पासपोर्ट लौटाने के आदेश

आतंकवाद के खिलाफ लोगों की लड़ाई को मजबूत करेंगे : उमर अब्दुल्ला

2 मई को मध्यप्रदेश में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव, सभी जिलों में होंगे कार्यक्रम

अगला लेख