विवादों में फिल्म ‘आदिपुरुष’, हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात का आरोप,कानूनी कार्यवाही की भी चेतावनी

विकास सिंह
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (13:10 IST)
साउथ क सुपरस्टार प्रभास की मेगाबजट फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर लॉन्च होते ही फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म में हिंदू धर्म की भावना से खिलवाड़ करने का आरोप लगा है। 400 करोड़ की मेगाबजट वाली फिल्म में हिंदू देवी देवताओं के अपमान करने का आरोप लगा है। मध्यप्रदेश  के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ भाजपा प्रवक्ता मालविका अविनाश और हिंदू महासभा फिल्म ‘आदिपुरुष’ के विरोध में खुलकर उतर आए है। 
 
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म 'आदिपुरुष' में जानबूझकर हिंदू धर्म को टारगेट करने की बात कही है। मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने फिल्म आदिपुरुष का टीजर देका है। फिल्म में हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात और धार्मिक भावना को आहत करने वाले कई आपत्तिजनक दृश्य हैं। हिंदू धर्म में हर देवताओं का परिधान अलग है। फिल्म में हनुमान जी को चमड़े के अंगवस्त्र में दिखा गया है। 
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में अभिनेता प्रभास भगवान राम के और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान के लुक पर भी विवाद गर्मा गया है। सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के लुक को मुस्लिम आक्रमणकारी तैमूर से तुलना की जा रही है।

भाजपा की प्रवक्ता मालविका अविनाश ने भी फिल्म में रावण के लुक पर आपत्ति जताई। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि लंका के रहने वाले रावण एक शिव भक्त थे, जिन्होंने 64 कलाओं में महारत हासिल की थी। जय (विजय) जो वैकुंठ की रक्षा कर रहा था एक श्राप के कारण रावण के रूप में अवतरित हुआ। यह तुर्की तानाशाह हो सकता है लेकिन रावण नहीं है। बॉलीवुड हमारे रामायण/इतिहास को गलत तरीके से पेश करना बंद करे। 
 
वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने भी फिल्म रावण की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान के लुक पर नाराजगी जाहिर की है। चक्रपाणि महाराज ने कहा कि भगवान शिव के अनन्य भक्त लंकापति रावण की भूमिका में दक्षिण भारत की फिल्म आदि पुरुष में सैफ अली खान का चित्रण ऐसे किया गया है जैसे इस्लामिक आतंकी खिलजी या चंगेज खान या औरंगजेब है, माथे पर ना ही तिलक है ना ही त्रिपुंड, हमारे पौराणिक चरित्रों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख