भीषण गर्मी के चलते भोपाल की पहचान बड़े तालाब पर संकट

विकास सिंह
भोपाल। भीषण गर्मी के बाद अब भोपाल में जल संकट खड़ा होता दिख रहा है। भोपाल में पानी सप्लाई करने वाले बड़े तालाब, केरवा और कोलार डैम अब लगभग सूख चुके हैं। शहर में पानी की सप्लाई का सबसे बड़ा स्रोत बड़े तालाब में पानी डेड स्टोरेज से नीचे लेवल पर पहुंच गया है। बड़े तालाब का जलस्तर 1650 फुट से नीचे पहुंच गया है।
 
हालात यह है कि आम दिनों मे पानी से लबालब भरे रहने वाला बड़ा तालाब लगभग सूख चुका है। स्थिति किस कदर भयावह हो गई है इसको इस बात से समझा जा सकता है कि तालाब के ठीक बीचोंबीच स्थित तकिया टापू जहां आम दिनों में नाव से ही पहुंच सकते हैं, आज लोग पैदल जा रहे हैं। तकिया टापू तक बड़ा तालाब लगभग सूख गया है।
 
बड़े तालाब का पानी लगभग 20 फुट नीचे उतर चुका है। भीषण गर्मी के चलते बड़ा तालाब ठीक उसी हालत में पहुंच चुका है जैसे हालत 2009 में बन गए थे। तब जोर-शोर से बड़े तालाब को बचाने की मुहिम चलाई गई थी। उसके बाद बड़े तालाब के संरक्षण के लिए कैंचमेट एरिया मे बड़े पैमाने पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरु हुई थी, लेकिन बाद के दिनों में हालात जस के तस हो गए। 
 
बड़े इलाके में पानी का संकट : बड़े तालाब के सूखने के चलते भोपाल के कई इलाकों में पानी का संकट हो गया है। बैरागढ़, ईदगाह और शाहजहांनाबाद में पानी की सप्लाई का एकमात्र स्रोत बड़ा तालाब है। तालाब के डेड स्टोरेज के नीचे पहुंचने से अब इन इलाकों में पानी का संकट खड़ा हो गया है।
 
वर्तमान में नगर निगम एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दे रहा है, लेकिन अभी जब भोपाल तक मानसून आने में 20 दिन से अधिक का समय है और बड़े तालाब में पानी का स्तर डेड स्टोरेज से नीचे पहुंच गया है। ऐसे में सवाल ये उठ खड़ा हुआ है कि आने वाले दिनों में पानी की सप्लाई कैसे होगी। वहीं भोपाल में जल संकट को देखते हुए महापौर आलोक शर्मा ने सरकार 100 करोड़ के विशेष पैकेज की मांग की है। वहीं महापौर ने जलसंकट पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिमाचल में सामने आई उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी, क्या है इसकी विशेषता

2011 से भी बड़ी तबाही आएगी 2025 में, सुनामी को लेकर एक महिला की भविष्यवाणी!

अब अमेरिका में ही बढ़ेगी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें

केजरीवाल ने शीश महल के रखरखाव पर हर महीने खर्च किए 31 लाख रुपए

वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की भूमि पर

सभी देखें

नवीनतम

देश में लागू हुआ नया वक्‍फ कानून, राष्‍ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी

Waqf को लेकर कंगना रनौत ने साधा निशाना, कांग्रेस पर लगाया यह आरोप...

उप्र के सभी जिलों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू, रविवार को होगी पूर्णाहुति

मेघालय 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 87 फीसदी से ज्‍यादा विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

उम्मीद है श्रीलंका तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगा : नरेंद्र मोदी

अगला लेख