भोपाल। मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अगले 24 घंटे बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकतर स्थानों पर हल्की से माध्यम वर्षा तथा गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
इस दौरान ग्वालियर एवं चम्बल संभाग एवं झाबुआ, अलीराजपुर, धार, देवास, इंदौर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, विदिशा और रायसेन जिलों में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा गरज-चमक के साथ बौछारों के अलावा कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।
राजधानी भोपाल में भी इस दौरान बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्य और तेज हवाओं के साथ तेज़ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान 27 एवं 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। औसत हवा की गति 20 किलोमटर प्रति घंटा और आद्रता 96 से 66 प्रतिशत तक रहने की संभावना है। (वार्ता)