बीजेपी नेता बम और स्‍वप्‍निल कोठारी भी थे इंदौर की Halloween Party में, क्‍या है मामला, क्‍यों उठा विवाद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (12:27 IST)
इंदौर की एक हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) अचानक चर्चा में आ गई है। इस पार्टी के लिए न सिर्फ इंदौर के महात्‍मा गांधी मेडिकल कॉलेज कैंपस में बनी करीब 146 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत का इस्‍तेमाल किया गया, बल्‍कि दीवारों पर अजीब स्‍लोगन लिखे गए और यहां तक कि इस पार्टी में बीजेपी के चर्चित नेता भी शामिल हुए।

मामला सामने आने के बाद इस पार्टी ने विवाद पकड लिया है। अब एमजीएम के नाराज डॉक्टरों ने गंगाजल छिड़ककर इमारत का शुद्धिकरण किया है। डॉक्‍टरों का कहना है कि पार्टी के लिए इमारत का इस्‍तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई थी। ऐसे में सवाल है कि फिर कैसे मेडिकल कॉलेज की इस ऐतिहासिक इमारत में पार्टी आयोजित हुई।

अक्षय बम शामिल हुए पार्टी में : महात्‍मा गांधी मेडिकल कॉलेज (MGM) के कैंपस में स्‍थित किंग एडवर्ड हॉल में यह हैलोवीन पार्टी हुई थी। अब इसमें चौंकाने वाली बात यह सामने आ रही है कि इस पार्टी में बीजेपी नेता अक्षय बम और स्‍वप्‍निल कोठारी भी शामिल हुए थे। अक्षय बम हाल ही में आयोजित लोकसभा चुनाव में चर्चा में आए थे। वे कांग्रेस नेता थे, लेकिन अचानक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। अब हैलोवीन पार्टी की वायरल हो रही तस्वीरों में वे भी नजर आ रहे हैं।

किसने आयोजित की पार्टी : जहां तक इस पार्टी के आयोजन की बात है तो जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट ने पार्टी का आयोजन किया था। इतना ही नहीं कहा ये भी जा रहा है कि बीजेपी नेता स्वप्निल कोठारी भी इस पार्टी में शामिल थे। हालांकि मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने इस आयोजन का विरोध किया था। इसके बाद टीचर्स एसोसिएशन ने हॉल का शुद्धिकरण भी किया। एमजीएम एलुमनाई एसोसिएशन ने भी पार्टी का विरोध जताया था। अब हैलोवीन पार्टी आयोजकों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की जा रही है।

क्‍या था पार्टी में, क्‍यों उठा विवाद : दरअसल इस इमारत में हॉरर थीम पर पार्टी आयोजित की गई थी। हॉल में भूतिया पार्क भी बनाया गया था। लाल रंग के केमिकल से भरे फव्वारे से सजाया गया था। दीवारों पर ओ स्त्री कल आना, RIP, कब्रों में शांति से सोइए, लास्ट डे ऑन अर्थ जैसे स्लोगन लिखे गए थे। यहां शराब की टूटी हुई खाली बोतलें भी मिलीं। कहा जा रहा है कि पास में  ही पार्क की गए वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

हमने नहीं दी अनुमति : मामला सामने आने के बाद नाराज डॉक्टरों ने गंगाजल छिड़ककर इमारत का शुद्धिकरण किया। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह की किसी भी पार्टी की अनुमति नहीं दी थी। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित ने बताया कि हमने किसी भी पार्टी के लिए अनुमति नहीं दी थी। आयोजकों को नोटिस जारी करेंगे। क्योंकि हमसे सिर्फ 20 लोगों के भ्रमण की अनुमति दी थी। बता दें कि जिस इमारत में हैलोवीन पार्टी की गई वो एक ऐतिहासिक इमारत है। इसे किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल के नाम से जाना जाता है। 1878 में अंग्रेजों के समय इसे बनाया गया था।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख