बीजेपी नेता बम और स्‍वप्‍निल कोठारी भी थे इंदौर की Halloween Party में, क्‍या है मामला, क्‍यों उठा विवाद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (12:27 IST)
इंदौर की एक हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) अचानक चर्चा में आ गई है। इस पार्टी के लिए न सिर्फ इंदौर के महात्‍मा गांधी मेडिकल कॉलेज कैंपस में बनी करीब 146 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत का इस्‍तेमाल किया गया, बल्‍कि दीवारों पर अजीब स्‍लोगन लिखे गए और यहां तक कि इस पार्टी में बीजेपी के चर्चित नेता भी शामिल हुए।

मामला सामने आने के बाद इस पार्टी ने विवाद पकड लिया है। अब एमजीएम के नाराज डॉक्टरों ने गंगाजल छिड़ककर इमारत का शुद्धिकरण किया है। डॉक्‍टरों का कहना है कि पार्टी के लिए इमारत का इस्‍तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई थी। ऐसे में सवाल है कि फिर कैसे मेडिकल कॉलेज की इस ऐतिहासिक इमारत में पार्टी आयोजित हुई।

अक्षय बम शामिल हुए पार्टी में : महात्‍मा गांधी मेडिकल कॉलेज (MGM) के कैंपस में स्‍थित किंग एडवर्ड हॉल में यह हैलोवीन पार्टी हुई थी। अब इसमें चौंकाने वाली बात यह सामने आ रही है कि इस पार्टी में बीजेपी नेता अक्षय बम और स्‍वप्‍निल कोठारी भी शामिल हुए थे। अक्षय बम हाल ही में आयोजित लोकसभा चुनाव में चर्चा में आए थे। वे कांग्रेस नेता थे, लेकिन अचानक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। अब हैलोवीन पार्टी की वायरल हो रही तस्वीरों में वे भी नजर आ रहे हैं।

किसने आयोजित की पार्टी : जहां तक इस पार्टी के आयोजन की बात है तो जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट ने पार्टी का आयोजन किया था। इतना ही नहीं कहा ये भी जा रहा है कि बीजेपी नेता स्वप्निल कोठारी भी इस पार्टी में शामिल थे। हालांकि मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने इस आयोजन का विरोध किया था। इसके बाद टीचर्स एसोसिएशन ने हॉल का शुद्धिकरण भी किया। एमजीएम एलुमनाई एसोसिएशन ने भी पार्टी का विरोध जताया था। अब हैलोवीन पार्टी आयोजकों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की जा रही है।

क्‍या था पार्टी में, क्‍यों उठा विवाद : दरअसल इस इमारत में हॉरर थीम पर पार्टी आयोजित की गई थी। हॉल में भूतिया पार्क भी बनाया गया था। लाल रंग के केमिकल से भरे फव्वारे से सजाया गया था। दीवारों पर ओ स्त्री कल आना, RIP, कब्रों में शांति से सोइए, लास्ट डे ऑन अर्थ जैसे स्लोगन लिखे गए थे। यहां शराब की टूटी हुई खाली बोतलें भी मिलीं। कहा जा रहा है कि पास में  ही पार्क की गए वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

हमने नहीं दी अनुमति : मामला सामने आने के बाद नाराज डॉक्टरों ने गंगाजल छिड़ककर इमारत का शुद्धिकरण किया। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह की किसी भी पार्टी की अनुमति नहीं दी थी। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित ने बताया कि हमने किसी भी पार्टी के लिए अनुमति नहीं दी थी। आयोजकों को नोटिस जारी करेंगे। क्योंकि हमसे सिर्फ 20 लोगों के भ्रमण की अनुमति दी थी। बता दें कि जिस इमारत में हैलोवीन पार्टी की गई वो एक ऐतिहासिक इमारत है। इसे किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल के नाम से जाना जाता है। 1878 में अंग्रेजों के समय इसे बनाया गया था।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

मुठभेड़ में मारा गया गोपाल खेमका मर्डर केस के आरोपी, शूटर को दी थी बंदूक

इंदौर में 11 जुलाई को मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव, “नेक्स्ट होराइजन : बिल्डिंग सिटीज़ ऑफ टुमारो" थीम पर होगा आयोजन

LIVE: गोपाल खेमका हत्याकांड का आरोपी विकास मुठभेड़ में ढेर

नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया, क्या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति?

Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई

अगला लेख