rashifal-2026

चाल-चरित्र का दंभ भरने वाली भाजपा ने क्यों नहीं विधायक गोलू शुक्ला के बेटे पर लिया एक्शन?

विकास सिंह
बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (15:31 IST)
चाल-चरित्र और चेहरा की दुहाई देने वाली मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं औ नेता पुत्रों पर सत्ता का नशा किस कदर हावी है, इस बात को पिछले दिनों देवास में माता चामुंडा देवी के दर पर घटी घटना से आसानी से समझा जा सकता है। इससे सत्ता का नशा नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे कि आधी रात को इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के सहाबजादे रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथियों के साथ गाड़ियों के काफिले के साथ देवास के माता टेकर मंदिर पहुंचता है और आधी रात को मां चामुंडा के पट खोलने के लिए पुजारी को धमकी देता और नहीं खोलने पर पुजारियों से मारपीट और बदसलूकी करता है। सत्ता के दंभ में चूर भाजपा विधायक के बेटे न केवल पुजारियों से मारपीट की ब्लकि उसे धमकी भी दी। मंदिर के पुजारियों ने धार्मिक कारणों का हवाला देकर पट खोलने से इंकार कर दिया और बाद में विधायक पुत्र की इस करतूत की शिकायत पुलिस से भी की।

चाल-चरित्र का अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली पार्टी भी जागी तब विधायक पुत्र की दबंगई की चारों और थू-थू होने लगी। सोशल मीडिया पर लोग पार्टी के साथ विधायक और उसके बेटे के खिलाफ जमकर भड़ास निकालने लगे।  भोपाल से दिल्ली तक पार्टी के जिम्मेदारों से सवाल पूछने जाने लगे। तब हरकत में आई पार्टी संगठन के कर्ता-धर्ता ने इंदौर स्थित भाजपा दफ्तर में विधायक गोलू शुक्ला को तलब किया और उन्हें पार्टी आलाकमान की नाराजगी से अवगत कराते हुए पूरे मुद्दें पर माफी मांगकर पूरा मामले के पटाक्षेप करने के निर्देश दिए। इसे बेशर्मी नहीं तो और क्या कहेंगे कि विधायक के बेटे ने हसंते हुए अपनी कारगुजारी पर माफी मांगी और माफीनामा के फोटो औऱ वीडियो भी जारी किए गए।

ऐसा नहीं है कि मध्यप्रदेश में पहली बार नेता पुत्रों की इस तरह की हरकत सामने आई है। इससे पहले इंदौर के ही दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का बल्ला कांड भी खूब सुर्खियों में रहा था, हलांकि उस पूरे मामले में आकाश विजयवर्गीय को कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है। वहीं पिछले दिनों इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के शोरूम में तोड़फोड़ के मामले में दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री प्रताप करोसिया के भतीजे पर भी केस दर्ज हुआ था।

केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के नेता पुत्र आखिर क्यों सत्ता के नशे में चूर हो इसके पीछे एक नहीं कई कई कारण है। दरअसल जब भी किसी नेता पुत्र की इस तरह की कारगुजारी सामने आती है, संगठन से लेकर सरकार और प्रशासन उस पूरे मामले में लीपापोती में जुट जाता है और आनन-फानन में पूरे मामले को ठंडा करने के लिए पीड़ित पक्ष पर दबाव बना दिया जाता। सूबे में करीब दो दशक से सत्तारूढ़ दल ने आज तक इस तरह की घटनाओं पर ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की, जो आने वाले समय के लिए नजीर बन सके और नेता पुत्र ऐसा करने का दुस्साहस नहीं कर सके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी के आरोपों का MEA ने दिया जवाब, विदेशी नेताओं से मुलाकात की लिस्ट की जारी, देखें कौनसे नेताओं के नाम

Ahmedabad Plane Crash : एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, ब्रिटेन भेजे गए शवों में मिला खतरनाक केमिकल

Putin India Visit : रूस की दोस्ती से समुद्र में भारत की ताकत दोगुनी, रूस देगा नई न्यूक्लियर सबमरीन

19 मिनट का वायरल वीडियो क्या है? सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों की पूरी सच्चाई, शेयर किया तो बढ़ सकती है मुश्किलें

किसकी सैलरी सबसे ज्यादा, व्लादिमीर पुतिन की या PM मोदी की? इस मामले में ट्रंप का क्या है हाल

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Air Pollution : प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे, 4 को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

एस-400 की अतिरिक्त खरीद में भारत की दिलचस्पी, रूस ने की एसयू-57 लड़ाकू विमान देने की पेशकश, दोंनों देशों के रक्षामंत्रियों की बैठक में क्या हुआ

राहुल गांधी के आरोपों का MEA ने दिया जवाब, विदेशी नेताओं से मुलाकात की लिस्ट की जारी, देखें कौनसे नेताओं के नाम

Putin India Visit : एक ही कार में प्रधानमंत्री आवास पहुंचे PM मोदी और पुतिन, कार में दोनों नेताओं ने ली सेल्फी, क्रेमलिन का आया बयान

राष्ट्र की संस्कृति समाप्त हो जाए तो वह पहचान खो देता है : मुख्यमंत्री योगी

अगला लेख