देवस्थानों से हटेंगे अतिक्रमण, मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा में दिया आश्वासन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (16:31 IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज विधानसभा में कहा कि राज्य में देवस्थानों पर अगर कहीं अतिक्रमण की स्थिति है, तो उसे हटाया जाएगा। डॉ. यादव ने कहा कि शासन संधारित जितने भी मंदिर हैं, उनका धर्मस्व संचालनालय देखभाल कराता है। सरकारी स्तर के देवस्थानों पर अगर कहीं अतिक्रमण की स्थिति है, तो उन्हें हटाया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि शासन संधारित मंदिरों के प्रशासक कलेक्टर होते हैं। मंदिरों के युक्तियुक्तकरण के लिए समिति बनाई गई है। कई स्थानों पर ऐसी स्थिति है कि मंदिर के नाम पर भूमि कहीं और है और मंदिर कहीं और। इसी क्रम में उन्होंने उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि इन स्थितियों को भी ठीक किया जाएगा।
 
इसके पहले प्रश्नकाल के दौरान उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा के विधायक सतीश मालवीय ने ये मुद्दा उठाते हुए कहा कि आगामी सिंहस्थ में उनकी विधानसभा के मंदिरों में दर्शन के लिए देश-विदेश से लोग आएंगे। उन्होंने कई मंदिरों का नाम लेते हुए कहा कि वे जीर्ण-शीर्ण स्थिति में हैं और शासन उनका जीर्णोद्धार कराए। उन्होंने कहा कि कई मंदिरों के पुजारी परिवार कहीं और चले गए हैं और उन पर किन्हीं और ने अतिक्रमण कर लिया है। उन्होंने ऐसे मामलों में जांच कराने की मांग की।
 
इस पर धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि शासन द्वारा संधारित मंदिरों के लिए विभाग राशि देता है। राज्य में ऐसे 21 हजार से ज्यादा मंदिर हैं। ऐसे मंदिरों के मामलों में कलेक्टर की ओर से प्रस्ताव आने के बाद शासन की ओर से बजट जारी किया जाता है। लोधी ने कहा कि सभी जिला कलेक्टरों को मंदिरों से कब्जा हटाने के लिए निर्देशित किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

अगला लेख