Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस-राकांपा में हुआ सीटों का बंटवारा, 125-125 सीटों पर लड़ेंगे महाराष्ट्र में चुनाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें कांग्रेस-राकांपा में हुआ सीटों का बंटवारा, 125-125 सीटों पर लड़ेंगे महाराष्ट्र में चुनाव
, सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (21:20 IST)
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के बीच आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो गया है। ये दोनों ही पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जबकि 38 सीटें सहयोगी दलों को दी जाएंगी।
 
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने यह घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ उनके गठबंधन के तहत सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा चुका है तथा 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए कांग्रेस और एनसीपी 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि 38 सीटें सहयोगी दलों को देने पर सहमति बन चुकी है।
ALSO READ: पाकिस्तान पर बरसा शरद पवार का प्यार, शिवसेना नाराज
पवार ने कहा कि राकांपा इस चुनाव में नए चेहरों को मौका देगी, साथ ही कुछ-कुछ सीटें कांग्रेस के साथ बदली भी जाएंगी। गौरतलब है कि 2014 के विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ी थीं तथासीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाने के कारण दोनों ही दलों को नुकसान उठाना पड़ा था।
ALSO READ: महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिवसेना-भाजपा में तकरार
 
पिछले चुनाव में कांग्रेस को 42 और राकांपा को 41 सीटें मिली थीं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने 122 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों की मानें तो यदि भाजपा-शिवसेना साथ मिलकर लड़ेंगी तो उन्हें 260 सीटें तक मिल सकती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट में जम्मू कश्मीर पर सुनवाई, दिनभर की टॉप 20 खबरें