Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र में मतदान, वोटिंग के लिए उमड़े सितारे, नेताओं ने भी डाला वोट

हमें फॉलो करें sachin tendulkar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 20 नवंबर 2024 (08:55 IST)
Maharashtra elections : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतदान के लिए मतदाताओं का उत्साह दिखाई दे रहा है। नेता, अभिनेता के साथ ही आम मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पर पहुंच रहा है। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
 
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, राजकुमार राव, फरहान अख्तर, जोया अख्तर समेत फिल्म जगत के कई सितारे आज सुबह वोट करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजली और बेटी सारा के साथ वोट डालने पहुंचे।
 
संघ प्रमुख मोहन भागवत, आरएसएस नेता भैयाजी जोशी, महाराष्‍ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, कांग्रेस नेता नाना पटोले, एनसीपी एसपी नेता सुप्रिया सुले, शिवसेना शिंदे गुट से चुनाव लड़ रहीं भाजपा नेता शाइना एनसी समेत कई दिग्गजों ने आज अपना वोट डाला। 
 
महाराष्‍ट्र में आज 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता 4,136 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे। महायुति में भाजपा 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर चुनाव लड़ रही है और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े किए हैं। महा विकास आघाडी में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए हैं।
 
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं, बसपा ने 237 और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं।
 
चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई केन्द्रीय मंत्रियों, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी आदि ने अपने अपने उम्मीदवारों के वास्ते वोट जुटाने के लिए राज्य का दौरा किया।
 
महायुति में भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल है। सत्तारूढ़ गठबंधन महिलाओं के लिए ‘माझी लाडकी बहिन’ जैसी अपनी लोकप्रिय योजनाओं से सत्ता बरकरार रखने में मदद की उम्मीद कर रहा है।
 
भाजपा के बंटेंगे तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं जैसे नारों को लेकर विपक्षी दलों ने महायुति पर धार्मिक आधार पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र चुनाव में कैश कांड में अब बिटकॉइन की एंट्री, BJP ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले से पूछे सवाल