Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र चुनाव में कैश कांड में अब बिटकॉइन की एंट्री, BJP ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले से पूछे सवाल

सुप्रिया सुले ने कहा- गंदी राजनीति कर रही है BJP

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र चुनाव में कैश कांड में अब बिटकॉइन की एंट्री, BJP ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले से पूछे सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 20 नवंबर 2024 (00:29 IST)
BJP Alleges Bitcoin Scam In Maharashtra Poll  : महाराष्ट्र चुनाव में मतदान से एक दिन पहले कैश कांड को लेकर सियासी घमासान मचा तो वहीं भाजपा ने एमवीए के नेताओं पर बिटकॉइन के कैश ट्रांजेक्शन के सबूतों को लेकर आरोप लगाए। भाजपा ने कहा कि अघाड़ी का असली और करामाती चेहरा उजागर हो गया है। भाजपा ने कांग्रेस के महाराष्ट्र के अध्यक्ष नाना पटोले और सुप्रिया सुले पर आरोप लगाए। इन आरोपों पर सुप्रिया सुले ने कहा कि बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है।
भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार रात को पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी के नेताओं के कथित बिटकॉइन के कैश ट्रांजेक्शन से जुड़े सबूत, चैट्स और ऑडियो क्लिप्स को मीडिया के सम्मुख रखते हुए कहा कि एक बहुत ही गंभीर और चिंताजनक तथ्य प्रकाश में आया है जो महाविकास अघाड़ी का असली चेहरा धीरे-धीरे उजागर कर रहा है। इससे यह गंभीर प्रश्न खड़ा हो रहा है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कैसे सम्पन्न हो सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नारा था कि 'हाथ बदलेगा हालात', मगर अब दिख रहा है कि 'हाथ कर रहा है करामात'। उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान के सामान का भुगतान कहाँ से किया जा रहा है? कहीं ऐसा तो नहीं कि इस मोहब्बत की दुकान के सामान का भुगतान सात समंदर पार से किया जा रहा हो?
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मीडिया और न्यूज एजेंसियों द्वारा कुछ लोगों के साक्षात्कार, जिनमें पूर्व अधिकारियों के साक्षात्कार भी शामिल हैं, उनमें जो बातें बताई गई हैं, वह लोकतंत्र के लिए बहुत ही चिंताजनक हैं। इससे इस प्रकार के संकेत मिलते हैं कि मोहब्बत की दुकान का सामान कहीं दुबई से तो नहीं आ रहा है। इन साक्षात्कारों में यह भी बताया जा रहा है कि उनकी आने वाली सरकार जांच और पूछताछ से भी निपट लेगी। कई बड़े लोगों के साथ-साथ, संविधान के बारे में इस तरह की बातें की जा रही है।
webdunia
उन्होंने कहा कि एक पूर्व पुलिस अधिकारी जो एक आरोप में पहले कुछ समय जेल में रह चुका है, उसको एक आरोपी डीलर संपर्क करता है और यह कहता है कि बिटकॉइन का हमें कैश में कुछ पैसा ट्रांजैक्शन करना है। वह यह कहता है कि मैं पहले ही लफड़े में फंस चुका हूं, मैं ऐसी किसी चीज में नहीं पड़ना चाहता। तो वह दूसरा व्यक्ति यह कह रहा है कि साहब इसमें बड़े लोग शामिल हैं और वह कांग्रेस के महाराष्ट्र के अध्यक्ष नाना पटोले और सुप्रिया सुले का तथाकथित रूप से नाम लेता है।
उन्होंने कहा कि फिर जब वह अधिकारी पुनः विश्वास व्यक्त करता है तो वह आदमी कहता है कि मैं आपको ऑडियो क्लिप भेज रहा हूं , आपको स्वतः ही समझ में आ जाएगा। उस ऑडियो क्लिप में डीलर के दावे के अनुसार साफ-साफ कहा जा रहा है कि इलेक्शन के लिए हमें पैसा चाहिए और इंक्वायरी की आप चिंता मत करिए, सरकार आएगी तो हम देख लेंगे। इसके बाद यह भी कहा जा रहा है कि हमें कैश चाहिए, हर हाल में चाहिए। इसके बाद वह व्यक्ति है अपनी चिंता व्यक्त कर रहा है कि अगर मैंने सारा वॉलेट खर्च कर दिया, तो कहीं मेरी जान के ऊपर खतरा न हो जाए।”
 
त्रिवेदी ने कहा कि इस औडियो क्लिप की बहुत ही गंभीर, खतरनाक और चिंताजनक बातें उभर कर सामने आई हैं।कांग्रेस पार्टी को पांच सवालों के जवाब देने होंगे। 
 
पहला सवाल : क्या कांग्रेस पार्टी या उनके कोई नेता किसी वैध या अवैध बिटकॉइन लेनदेन में शामिल हैं, जैसा कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले के वीडियो और ऑडियो क्लिप में दिख और सुनाई दे रहा है।
 
दूसरा प्रश्न : क्या डीलर गौरव मेहता और श्री गुप्ता का कथित तौर पर कांग्रेस से संबंध है। 
 
तीसरा सवाल : क्या आपका इस प्रकार का कोई भी संवाद गौरव महता या गुप्ता या किसी अन्य व्यक्ति से हुआ है या नहीं।
 
चौथा सवाल : सिर्फ रस्म अदायिगी के ट्वीट से कार्य नहीं चलने वाला, आपको स्पष्ट करना होगा कि यह आपकी आवाज है या नहीं। 
 
अंतिम और पांचवा प्रश्न ये है कि यदि यह सुप्रिया सुले और नाना पटोले की आवाज है और इसमें जो ‘बिग पीपल’ शब्द कहा जा रहा है, जो दावा किया जा रहा है कि इसमें मुझसे बड़े लोग संलिप्त हैं तो ये बड़े लोग कौन हैं।”
 
उन्होंने कहा कि यदि पांच उंगलियों वाला पंजा इन पांच सवालों का उत्तर नहीं देता है तो प्रदेश और देश की जनता यह समझ ले कि यह पंजा किसके लिए कार्य कर रहा था। यदि वो वास्तविक अर्थों में चुनाव जीतने की कोई संभावना भी देख रहे होते तो इस तरह के किसी अवैध संसाधन से धन लेने का कोई विचार उनके मन में नहीं आया होता। यह पुनः दर्शाता है कि उन्हें हार दीवार पर लिखी हुई इबारत की तरह दिखाई दे रही है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी तिजोरी खोल के दिखा रहे थे कि उसमें कुछ नहीं है लेकिन यहां तिजोरी का तो मामला ही नहीं था, सब हाईटेक हो रहा था। यदि मीडिया में आई खबर सही है तो राहुल गांधी जवाब दें कि यह मामला ‘कॉइन नहीं बिटकॉइन’ का था। इसका अर्थ है कि डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग समाज के भले के लिए नहीं, सुशासन के लिए नहीं लेकिन भ्रष्टाचार के लिए किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि महाराष्ट की जनता इन्हें पहचाने कि यह कैसे-कैसे और कौन से धंधे करते हैं। यह वो पार्टी है जब इनकी सत्ता थी तो गृह मंत्री पर आरोप लगा था कि यह 100 करोड़ रुपए महीने वसूलने के लिए कहते हैं। आरोप भी पुलिस कमिश्नर ने लगाया था। भारत के इतिहास में ऐसा कोई उदाहरण नहीं मिलेगा, कि पुलिस कमिश्नर द्वारा गृह मंत्री पर आरोप लगाया गया हो। इसके बाद गृह मंत्री गिरफ्तार हुए और पुलिस कमिश्नर फरार हो गए।
 
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ‘गृह मंत्री गिरफ्तार हुए और पुलिस कमिश्नर फरार’ यह जिस सरकार के कार्यकाल में हुआ हो तो वो विपक्ष में रहकर कौन-कौन सी कारगुजारियां कर रही होगी इसका अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले की आज आखिरी रात है।
 
उन्होंने बैठक के अंत में कहा कि अगर कांग्रेस ने इन पांच सवालों का अगर जवाब नहीं दिया, तो वह बहुत पुरानी फिल्म मुग़ल-ए-आज़म का डायलॉग याद है, ‘यह रात साहिबे आलम के मंसूओं पर बहुत भारी गुजरने वाली है,’ क्योंकि अब देश की जनता और प्रदेश की जनता उन मंसूबों का असली चेहरा बेनकाब होते हुए देख चुकी है। नकाब में जितना भी वोट डलवाने का प्रयास कर ले, परंतु अब मुझे लगता है कि इसके द्वारा उनका चेहरा बेनकाब हो चुका है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तावड़े के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस हुई हमलावर, BJP और PM को घेरा