शरद पवार को साधने में जुटी BJP, राउत बोले- हमारे पास 165 विधायकों का समर्थन, 10 मिनट में बहुमत कर देंगे साबित

Webdunia
रविवार, 24 नवंबर 2019 (10:48 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में आज भी सियासी संग्राम जारी है। शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि हमारे पास 165 विधायकों का समर्थन है। राज्यपाल हमें मौका दें तो हम 10 मिनट में बहुमत साबित कर देंगे। इधर मीडिया में खबरें हैं कि बीजेपी एनसीपी प्रमुख शरद पवार को साधने की कोशिश में जुट गई है।
 
बीजेपी नेता और सांसद संजय काकडे शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे। संजय काकडे को शरद पवार का बेहद करीबी माना जाता है। एनसीपी नेता जयंत पाटिल भी शरद पवार के घर पहुंचे। हालांकि नेताओं में क्या बातचीत हुई, इसका ब्योरा सामने नहीं आया है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर 11.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
 
ALSO READ: भारतीय राजनीति के इन धुरंधर चाचाओं के लिए चुनौती बने भतीजे
 
सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की तरफ से कपिल सिब्बल जिरह करेंगे। वहीं एनसीपी के लिए अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का पक्ष अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल रखेंगे। बीजेपी के लिए मुकुल रोहतगी पैरवी करेंगे। खबरें हैं कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को जे डब्ल्यू मैरियट होटल में शिफ्ट करने का फैसला किया है।
 
यह होटल मुंबई के अंधेरी इलाके में है। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा है कि एक और पार्टी के गायब विधायक ने आने के संकेत दे दिए हैं। एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि पार्टी के साथ अभी 49-50 नेता हैं। 1-2 और आने वाले हैं। महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना की सरकार ही बनेगी।  
 
पवार की विधायकों को चेतावनी : एनसीपी सूत्रों ने बताया कि शरद पवार ने विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आपको बीजेपी के साथ जाना है तो जाइए। मगर पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने का नतीजा आपने इस चुनाव में देखा ही होगा। उसके बाद दलबदल कानून के तहत आप लोगों पर कार्रवाई की जाएगी और आप सीएम पद के मतदान में भाग नहीं ले पाएंगे।
 
शरद पवार ने कहा कि अगर मध्यावधि चुनाव होता है तो हम तीनों पार्टियां शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे और बीजेपी का राज्य से पत्ता साफ हो जाएगा। तो आप लोग देख लो कि किस तरफ आप लोगों को रहना है। जनता इस तरह की राजनीति को स्वीकार नहीं करती। निर्णय आपको लेना है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: सांसद के रूप में शपथ लेंगी प्रियंका गांधी, लोकसभा में आज भी हंगामे के आसार

Weather Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी, तमिलनाडु पर चक्रवात का खतरा, जानिए कहां कैसा है मौसम?

ट्रंप के टैरिफ का क्या और कितना होगा असर

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में निशाने पर इस्कॉन, जबरन बंद कराया मंदिर

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

अगला लेख