महाराष्ट्र : शिवसेना ने किया 170 विधायकों के समर्थन का दावा, शाह से मिलेंगे फडणवीस

Webdunia
सोमवार, 4 नवंबर 2019 (11:42 IST)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने के लिए बहुमत मिला, लेकिन दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी शर्तों को लेकर अड़ी हुई हैं और कोई भी झुकने को तैयार नहीं है। नतीजों के 10 दिन के बाद भी महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, यह तय नहीं हो पाया है। शिवसेना ने 170 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।
 
इस बीच खबरें हैं कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में महाराष्ट्र के मामले पर चर्चा कर सकते हैं। राकांपा प्रमुख शरद पवार भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।
 
ALSO READ: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस का मजाक उड़ाया
 
राजनीतिक गलियारों में ये भी खबरें हैं कि शिवसेना, राकांपा-कांग्रेस से समर्थन लेकर अपनी सरकार बनाने का खाका तैयार कर रही है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत शाम को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे।
राउत ने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी को पहले सरकार बनाने के लिए बुलाएं। इससे पूर्व राउत ने कहा था कि उनके पास 170 विधायकों का समर्थन है और मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा।
 
राउत ने बीजेपी पर विधायकों के समर्थन के लिए सरकारी एजेंसियों के गलत प्रयोग का आरोप भी लगाया। केंद्रीय मंत्री और आरपीआई नेता रामदास अठावले ने कहा कि अगर 7 नवंबर तक कोई पार्टी सरकार बनाने का दावा नहीं करेगी तो राज्यपाल इस पर फैसला लेंगे।
Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख