Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमलों की 2 घटनाओं में 2 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tiger attack

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चंद्रपुर , मंगलवार, 27 मई 2025 (22:12 IST)
tiger attacks in Chandrapur: पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur) जिले में मंगलवार को बाघ के हमलों की 2 अलग-अलग घटनाओं में 1 महिला और 1 पुरुष की मौत हो गई। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चंद्रपुर जिले में इस महीने अब तक बाघ के हमलों में कुल 11 लोगों की जान जा चुकी है।ALSO READ: Maharashtra : चंद्रपुर में बाघ के हमले में महिला की गई जान, 3 दिनों में पांचवीं मौत
 
महाराष्ट्र के वन विकास निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली घटना चिचपल्ली वन क्षेत्र में घटी, जहां मुल तहसील के चिरोली गांव निवासी नंदा संजय माकलवार (45) सुबह के समय अपने पति और कुछ अन्य लोगों के साथ बांस की लकड़ियां इकट्ठा करने जंगल गई थीं तभी एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी जान चली गई।ALSO READ: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत
 
दूसरी घटना चिचपल्ली रेंज के अंतर्गत आने वाले इसी कंपार्टमेंट नंबर 524 में दोपहर के समय घटी, जहां मवेशियों को चराने के लिए गए कांटापेठ निवासी सुरेश सोपानकर (52) पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान को उसी की भाषा में देंगे जवाब, गांधीनगर में गरजे मोदी