महाराष्ट्र के वन विकास निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली घटना चिचपल्ली वन क्षेत्र में घटी, जहां मुल तहसील के चिरोली गांव निवासी नंदा संजय माकलवार (45) सुबह के समय अपने पति और कुछ अन्य लोगों के साथ बांस की लकड़ियां इकट्ठा करने जंगल गई थीं तभी एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी जान चली गई।
ALSO READ: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत
दूसरी घटना चिचपल्ली रेंज के अंतर्गत आने वाले इसी कंपार्टमेंट नंबर 524 में दोपहर के समय घटी, जहां मवेशियों को चराने के लिए गए कांटापेठ निवासी सुरेश सोपानकर (52) पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta