Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिवसेना MLA ने एनसीपी सांसद को कहा औरंगजेब, क्या है मामले का रायगढ़ कनेक्शन?

Advertiesment
हमें फॉलो करें mahendra thorat sunil tatkare

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (07:33 IST)
aurangzeb row : शिवसेना विधायक महेंद्र थोरवे ने राकांपा के सांसद सुनील तटकरे को मुगल बादशाह औरंगजेब करार देते हुए रायगढ़ के प्रभारी मंत्री के पद को लेकर महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन में दोनों दलों के बीच बढ़ती दरार की ओर इशारा किया। ALSO READ: Aurangzeb को लेकर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा का बयान, तो हिन्दू बचते ही नहीं
 
रायगढ़ के विधायक थोरवे ने अलीबाग में एक कार्यक्रम में कहा कि तीसरे अंपायर (मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर इशारा) ने रायगढ़ के प्रभारी मंत्री पद के फैसले पर रोक लगा दी क्योंकि यह गलत था।
 
राकांपा और शिवसेना दोनों रायगढ़ के प्रभारी मंत्री पद के लिए दौड़ में हैं। फडणवीस ने महिला और बाल विकास मंत्री तथा राकांपा नेता अदिति तटकरे को जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया था।
 
हालांकि, रायगढ़ के महाड का प्रतिनिधित्व करने वाले रोजगार गारंटी मंत्री भरत गोगावाले भी जिले के प्रभारी मंत्री बनने की आकांक्षा रखते थे। शिवसेना की नाराजगी के बाद फडणवीस ने फैसले पर रोक लगा दी। ALSO READ: औरंगजेब ने कितने और कौन कौन से हिंदू मंदिर तुड़वाए थे?
 
उल्लेखनीय है कि सपा विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की सराहना किए जाने के बाद से महाराष्‍ट्र की राजनीति गरमा गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में जल्द ही सपा विधायक से पूछताछ कर सकती है। इस बीच कई नेताओं ने औरंगाबाद से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग की है। 
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को बताया बउआ, बोले- जो भी दिया जाता है उसे पढ़ते हैं