Aurangzeb controversy reached Bihar : मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने वाले सपा विधायक अबू आजमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन पर गिरफ्तारी का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। इस बीच जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने भी औरंगजेब को अच्छा शासक बता दिया। इससे बिहार की राजनीति गरमा गई। इस बयान से राज्य में सत्तारुढ़ भाजपा जदयू गठबंधन के बीच की दूरियां और बढ़ती नजर आ रही है।
जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने भी औरगंजेब को लेकर बड़ा बयान दिया है। अनवर ने कहा कि औरंगजेब अच्छा राजा था, उसने मंदिर नहीं तोड़े। उन्होंने आगे कहा कि लोगों की अलग-अलग राय है। इतिहासकारों का कहना है कि औरंगजेब अच्छा शासक था, वह उतना क्रूर नहीं था, जितना उसे बताया जाता है।
ALSO READ: JDU MLC ने की औरंगजेब की सराहना, अबू आजमी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
बहरहाल अबू आजमी के समर्थन में दिए गए खालिद के बयान से बिहार की राजनीति गरमाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि खालिद के बयान से जदयू की सहयोगी भाजपा खासी नाराज है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औरंगजेब के समर्थन में हो रही बयानबाजी से खासे नाराज हैं। फडणवीस अबू आजमी को गिरफ्तार करना चाहते हैं तो योगी ने साफ कहा कि ऐसे लोगों को यूपी भेज देना चाहिए, हम उन्हें सबक सिखाएंगे।
अनवर के बयान पर बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नीरज बबलू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि देश को पता है कि औरंगजेब एक लूटेरा था। उसकी तारीफ करने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि औरंगजेब की सराहना करने वाले लोगों को इतिहास पढ़ना चाहिए।
ALSO READ: CM योगी आदित्यनाथ बोले, अबू आजमी को यूपी भेजो, हम इलाज कर देंगे
उल्लेखनीय है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले कई अवसरों पर भाजपा और नीतीश की जदयू की बीच दुरियां दिखाई दी। हाल ही में दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी नीतीश दिखाई नहीं दिए थे।
इधर जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि जनता दल (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन में लड़ेंगे और बाद में पाला बदल सकते हैं ताकि मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें एक और कार्यकाल मिल सके।
edited by : Nrapendra Gupta