rashifal-2026

बदलापुर एनकाउंटर के बाद मुंबई में लगे पोस्टर, क्या है फडणवीस से कनेक्शन?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (11:27 IST)
Badalapur encounter : बदलापुर एनकाउंट के बाद से महाराष्‍ट्र की सियासत गरमाई हुई है। मुंबई में आज कई जगह पोस्टर लगे दिखे। इन पोस्टर्स में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वरिष्‍ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस हाथ में रिवॉल्वर लिए दिखे। साथ में लिखा गया है बदला पुरा। पोस्टर में इसे लगाने वाले का नाम नहीं लिखा गया है। 
 
महाराष्‍ट्र में बदलापुर कांड के आरोपी की पुलिस एनकाउंटर में मौत का क्रेडिट देवेंद्र फडणवीस को दिया जा रहा है। फडणवीस राज्य के गृह मंत्री हैं। ALSO READ: बदलापुर एनकाउंटर पर घिरी महाराष्ट्र सरकार, विपक्ष ने उठाए सवाल
 
उल्लेखनीय है कि बदलापुर कस्बे के एक स्कूल में दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी अक्षय शिंदे की सोमवार को पुलिस की जवाबी गोलीबारी में मौत हो गई।  
 
बताया जा रहा है कि एक अन्य मामले की जांच के सिलसिले में जब तलोजा जेल से बदलापुर ले जाया जा रहा था तभी उसने पुलिसकर्मियों में से एक की रिवॉल्वर छीन ली और गोली चला दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। उसे कालवा स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चोटों के चलते उसने दम तोड़ दिया।
 
पिछले महीने, ठाणे जिले के एक स्कूल के शौचालय में शिंदे द्वारा दो बच्चियों का कथित यौन उत्पीड़न किए जाने के बाद सड़कों और स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। स्कूल ने 1 अगस्त को अपने शौचालयों की सफाई के लिए अक्षय शिंदे (23) को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया था। 
 
विपक्षी दलों ने एनकाउंटर की निंदा की है, जिन्होंने घटनाक्रम पर सवाल उठाए हैं और यह भी पूछा है कि क्या यह उस मामले में सबूत नष्ट करने का प्रयास है, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश पैदा किया था। दूसरी तरफ राज्य सरकार का कहना है कि पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

जिस नेवी अफसर की पत्‍नी को टीटीई ने ट्रेन से धक्‍का दिया था, उसकी लाश पटरियों पर मिली, आखिर क्‍या है हकीकत?

SMS और WhatsApp पर मिलेगा हाईवे सेफ्टी अलर्ट, Jio और NHAI में बड़ा समझौता

फिर सामने आया Pakistan का घटियापन, श्रीलंका के तूफान पीड़ितों को भेजी एक्सपायरी भोजन सामग्री, भारत खोला था एयरस्पेस

दिल्ली ब्लास्ट केस : स्पेशल NIA कोर्ट ने आमिर राशिद अली की कस्टडी 7 दिन बढ़ाई

फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद Rajasthan में विस्फोटक से लदी पिकअप जब्त, 10 किलोमीटर तक तबाही मचा सकता था धमाका

छत्तीसगढ़ में भीषण मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद

Indigo ने रद्द की 70 से ज्‍यादा उड़ानें, कंपनी ने मांगी माफी, जा‍निए क्‍या है वजह

प्रधानमंत्री को बधाई! रुपया 90 के पार चला गया, मनमोहन आए याद

योगी सरकार की गन्ना मूल्य और भुगतान नीतियों से बढ़ा किसानों का आत्मविश्वास

नए आधार एप में घर बैठे बदल सकेंगे नाम और पता, किसी दस्‍तावेज की नहीं होगी जरूरत

अगला लेख