शरद पवार ने मृतक सरपंच के परिवार से की मुलाकात, बोले- डर का माहौल बनाया जा रहा है...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (23:43 IST)
Sarpanch death case : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने हाल में कत्ल कर दिए गए सरपंच संतोष देशमुख के परिवार को न्याय का आश्वासन देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि बीड में भय का माहौल बनाया जा रहा है। पवार ने कहा, हम (विपक्ष) इसका मिलकर मुकाबला करेंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जब तक राज्य और केंद्र सरकारें परिवार को न्याय नहीं दिलातीं, हम चैन से नहीं बैठेंगे। राज्य सरकार देशमुख और सूर्यवंशी के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी देगी।
 
पवार और राकांपा (एसपी) नेताओं ने परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी के परिजनों से भी मुलाकात की, जिनकी न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी। उन्हें संविधान की प्रतिकृति के अपमान को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। पवार ने मासाजोग के सरपंच देशमुख के बारे में कहा, बीड में भय का माहौल बनाया जा रहा है। हम (विपक्ष) इसका मिलकर मुकाबला करेंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जब तक राज्य और केंद्र सरकारें परिवार को न्याय नहीं दिलातीं, हम चैन से नहीं बैठेंगे।
ALSO READ: महायुति गठबंधन के जनादेश को लेकर शरद पवार ने किया यह दावा
एक दिन पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरपंच की हत्या और सूर्यवंशी की मौत की न्यायिक जांच की घोषणा की थी। राज्य सरकार देशमुख और सूर्यवंशी के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी देगी। फडणवीस ने बीड के पुलिस अधीक्षक अविनाश बरगल के तबादले की भी घोषणा की। हालांकि पवार ने दावा किया कि सरकार की प्रतिक्रिया अपर्याप्त है।
 
पवार ने कहा, मुआवजे से किसी की जिंदगी वापस नहीं आ सकती और न ही परिवार का दुख दूर हो सकता है। उनके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि न्याय की इस लड़ाई में वे अकेले न हों। परभणी में संविधान की प्रतिकृति को खंडित करने को लेकर पिछले हफ्ते प्रदर्शन हिंसक हो गया था।
ALSO READ: महाराष्‍ट्र चुनाव पर शरद पवार का बड़ा बयान, सत्ता और धन का दुरुपयोग हुआ
परभणी में बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास एक सभा को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, (खंडित करने की घटना को लेकर) शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल क्यों किया गया? यह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों के समक्ष रखे जाएंगे। उन्होंने कहा, सोमनाथ की मौत को लेकर न्याय से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
 
फडणवीस ने घटना की विशेष जांच दल (एसआईटी) से छानबीन कराने का आदेश दिया है। एक पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया और एक अन्य अधिकारी को छुट्टी पर भेज दिया। हालांकि पवार ने जोर देकर कहा कि अधिक जवाबदेही की जरूरत है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

मध्यप्रदेश देश का दिल है, इसकी धड़कनों में प्रदेश की आहट होना चाहिए : मोहन यादव

अगला लेख