शरद पवार ने मृतक सरपंच के परिवार से की मुलाकात, बोले- डर का माहौल बनाया जा रहा है...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (23:43 IST)
Sarpanch death case : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने हाल में कत्ल कर दिए गए सरपंच संतोष देशमुख के परिवार को न्याय का आश्वासन देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि बीड में भय का माहौल बनाया जा रहा है। पवार ने कहा, हम (विपक्ष) इसका मिलकर मुकाबला करेंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जब तक राज्य और केंद्र सरकारें परिवार को न्याय नहीं दिलातीं, हम चैन से नहीं बैठेंगे। राज्य सरकार देशमुख और सूर्यवंशी के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी देगी।
 
पवार और राकांपा (एसपी) नेताओं ने परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी के परिजनों से भी मुलाकात की, जिनकी न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी। उन्हें संविधान की प्रतिकृति के अपमान को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। पवार ने मासाजोग के सरपंच देशमुख के बारे में कहा, बीड में भय का माहौल बनाया जा रहा है। हम (विपक्ष) इसका मिलकर मुकाबला करेंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जब तक राज्य और केंद्र सरकारें परिवार को न्याय नहीं दिलातीं, हम चैन से नहीं बैठेंगे।
ALSO READ: महायुति गठबंधन के जनादेश को लेकर शरद पवार ने किया यह दावा
एक दिन पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरपंच की हत्या और सूर्यवंशी की मौत की न्यायिक जांच की घोषणा की थी। राज्य सरकार देशमुख और सूर्यवंशी के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी देगी। फडणवीस ने बीड के पुलिस अधीक्षक अविनाश बरगल के तबादले की भी घोषणा की। हालांकि पवार ने दावा किया कि सरकार की प्रतिक्रिया अपर्याप्त है।
 
पवार ने कहा, मुआवजे से किसी की जिंदगी वापस नहीं आ सकती और न ही परिवार का दुख दूर हो सकता है। उनके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि न्याय की इस लड़ाई में वे अकेले न हों। परभणी में संविधान की प्रतिकृति को खंडित करने को लेकर पिछले हफ्ते प्रदर्शन हिंसक हो गया था।
ALSO READ: महाराष्‍ट्र चुनाव पर शरद पवार का बड़ा बयान, सत्ता और धन का दुरुपयोग हुआ
परभणी में बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास एक सभा को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, (खंडित करने की घटना को लेकर) शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल क्यों किया गया? यह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों के समक्ष रखे जाएंगे। उन्होंने कहा, सोमनाथ की मौत को लेकर न्याय से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
 
फडणवीस ने घटना की विशेष जांच दल (एसआईटी) से छानबीन कराने का आदेश दिया है। एक पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया और एक अन्य अधिकारी को छुट्टी पर भेज दिया। हालांकि पवार ने जोर देकर कहा कि अधिक जवाबदेही की जरूरत है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

बिहार चुनाव से पहले वोटिंग लिस्ट को लेकर मचे बवाल के बीच चुनाव आयोग का बड़ा बयान

सोना के भावों में आने वाला है बड़ा उतार-चढ़ाव, नजरें 9 जुलाई पर, कौनसी घटनाएं कर सकती हैं प्रभावित

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

F-35 जेट की मरम्मत के लिए ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम केरल पहुंची

कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी, 'एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 1000 से अधिक पौधारोपण

अगला लेख