Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

हमें फॉलो करें महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (07:46 IST)
Maharashtra news in hindi : महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति की भारी जीत के बाद भी राज्य में सस्पेंस बना हुआ है। देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे में कौन बनेगा सीएम इस पर आज फैसला हो सकता है। इस बीच शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने समर्थकों से वर्षा निवास या कहीं और इकट्ठा न होने की अपील की है।
 
इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज सुबह 11 बजे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। कई मीडिया खबरों में कहा गया है कि वे महायुति में चल रही सीएम पद की कवायद से नाराज चल रहे हैं। शिवसेना विधायकों ने मांग की है कि मुख्यमंत्री के पद पर एकनाथ शिंदे को बरकरार रखा जाए।
 
इस बीच शिवसेना नेता शिंदे ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि महायुति की बड़ी जीत के बाद राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी। महागठबंधन के तौर पर हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा और आज भी साथ हैं। मेरे प्रति प्रेम के कारण, कुछ मंडलियों ने सभी से एक साथ इकट्ठा होने और मुंबई आने की अपील की है। मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं।
 
उन्होंने कहा कि मैं अपील करता हूं कि कोई भी इस तरह से मेरे समर्थन में एकजुट न हो। एक बार फिर मेरा विनम्र अनुरोध है कि शिवसेना कार्यकर्ता वर्षा निवास या कहीं और इकट्ठा न हों। मजबूत और समृद्ध महाराष्ट्र के लिए महागठबंधन मजबूत है और मजबूत रहेगा।
इधर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन को प्रचंड जीत दिलाने के बाद देवेंद्र फडणवीस अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के लिए सोमवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। फडणवीस के साथ महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर भी मौजूद थे।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 235 सीट हासिल की हैं। भाजपा 132 सीटें जीता तो शिवसेना शिंदे 57 सीटें हासिल करने में सफल रही। अजित पवार की एनसीपी को भी 41 सीटें मिली। जबकि महागठबंधन के तीनों दल मिलकर भी 50 सीटें ही हासिल कर सके।  
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई