महिला ने एम्बुलेंस में जन्मा बच्चा, खराब सड़कों पर उठा सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (12:07 IST)
Maharashtra news in hindi : गर्भावस्था संबंधी जटिलताओं से ग्रस्त 25 वर्षीय एक महिला ने एक चिकित्सक की मदद से उस समय एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया जब उसे यहां के एक ग्रामीण अस्पताल से पड़ोसी ठाणे जिले ले जाया जा रहा था।
 
महाराष्ट्र के पालघर जिले में वाडा ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यादव शेखरे ने कहा कि अस्पताल में प्रसव संबंधी इस प्रकार के नाजुक मामलों के प्रबंधन के लिए विशेष सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि महिला को बेहतर देखभाल के लिए ठाणे के अस्पताल में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को सड़कों की खराब स्थिति ने और जटिल बना दिया।
 
उन्होंने कहा कि महिला कल्याणी भोये को तीव्र प्रसव पीड़ा होने पर उसका परिवार उसे 13 दिसंबर की सुबह ग्रामीण अस्पताल लाया था। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने पाया कि भ्रूण की धड़कन अनियमित थी और बच्चे ने गर्भ में ही ‘मेकोनियम’ (मल) त्याग दिया था, जो अक्सर भ्रूण के संकट में होने का संकेत होता है।
 
चिकित्सक ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए महिला को बेहतर उपचार के लिए 75 किलोमीटर दूर स्थित ठाणे सिविल अस्पताल में तुरंत रेफर कर दिया।
महिला को तुरंत एक चिकित्सक के साथ चिकित्सकीय उपकरणों से लैस एम्बुलेंस में ले जाया गया लेकिन सड़कों की खराब स्थिति और ऊबड़-खाबड़ इलाके के कारण यात्रा के 10 किलोमीटर बाद ही महिला का एम्बुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस में मौजूद चिकित्सक ने एक स्वस्थ बच्चे के सुरक्षित जन्म में मदद की।
 
डॉ. शेखरे ने बताया कि प्रसव के बाद तत्काल देखभाल की आवश्यकता को देखते हुए एम्बुलेंस को वापस वाडा ग्रामीण अस्पताल लाया गया जहां मां और नवजात शिशु दोनों की चिकित्सकीय देखभाल की गई। मां और बेटा दोनों खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अस्पताल में ऐसे मामलों के लिए आवश्यक विशेष सुविधाओं का अभाव है लेकिन इसके बावजूद अस्पताल में हर दिन छह प्रसव होते हैं, जिनमें 2 से 3 ऑपरेशन से होते हैं। (भाषा) 
edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: वन नेशन, वन इलेक्शन पर लोकसभा में हंगामे के आसार, भाजपा, कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

संभल के बाद वाराणसी में भी मिला 250 साल पुराना मंदिर, काशीखंड में भी उल्लेख

कनाडा में संकट में ट्रूडो सरकार, डिप्टी पीएम के इस्तीफे के बाद खालिस्तानी नेता ने बढ़ाई मुश्किल

अमेरिका में 15 साल की लड़की ने स्कूल में चलाई गोलियां, शूटर समेत 5 की मौत

Year Ender 2024 : 2024 की Hottest Car जिन्होंने मचाई भारत में धूम, सस्ती के साथ फीचर्स भी दमदार

अगला लेख