Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो गई थी NCP नेता की मौत

हमें फॉलो करें baba siddique

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 13 अक्टूबर 2024 (10:55 IST)
baba siddique murder case : मुंबई के लीलावती अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मौत संभवतः अस्पताल में भर्ती कराए जाने से पहले ही हो गई थी। सिद्दीकी को गोली लगने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी (66) को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ALSO READ: क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का कनेक्शन?
 
डॉक्टरों के अनुसार, बाबा सिद्दीकी की छाती में सामने की तरफ 2 गोलियां लगी थीं। बहुत खून बह चुका था और जब उनके परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल लेकर आए तो वह बेहोश थे।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या बाबा सिद्दीकी की मृत्यु अस्पताल लाये जाने से पहले ही हो गई थी, चिकित्सकों में से एक ने कहा, यह संभव है। जब उन्हें लाया गया तो उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। वह बेहोश थे। हमने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन शनिवार रात 11.27 बजे सिद्दीकी को मृत घोषित कर दिया गया।
 
राकांपा नेता को अन्य चोटें भी लगी होने के बारे में डॉक्टरों ने कहा कि पोस्टमार्टम से घावों की सही संख्या और प्रकृति का पता चलेगा। हमारे पास यह जांचने का समय नहीं था कि गोली लगने से कितने घाव हुए हैं। पोस्टमॉर्टम से आगे की जानकारी मिलेगी। ALSO READ: कौन थे बाबा सिद्दीकी, जिन्होंने कराई थी शाहरुख और सलमान की दोस्ती, सुनील दत्त से भी था खास रिश्ता

पुलिस ने इस मामले में निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में अपराध पंजीकरण संख्या 589/2024, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 109, 125 और 3(5) के साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25, 5 और 27 तथा महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 37 और 137 के तहत मामला दर्ज किया गया।
 
आरोपियों को मिला था एडवांस पैमेंट : गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम करनैल सिंह, जो हरियाणा का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी, वे डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और उन पर नजर रख रहे थे। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है, मुंबई क्राइम ब्रांच की कई टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं।
 
मुंबई क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। आरोपियों को इस काम के लिए पहले से पैसे दिए गए थे। उन्हें कुछ दिन पहले ही हथियारों की डिलीवरी मिली थी। दोनों को आज दोपहर में अदालत में पोश किया जाएगा। ALSO READ: कोरोना काल में बाबा सिद्दीकी ने इस तरह जीता था सबका दिल

कई राज्यों में जांच : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आते ही हड़कंप मच गया। मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी मामले की जांच में जुट गए हैं। उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस से भी इस मामले में संपर्क किया गया है।
 
कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम : मुंबई के कूपर अस्पताल में बाबा सिद्दीकी का पोस्टमार्टम चल रहा है। महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार और वरिष्‍ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल भी अस्पताल में ही मौजूद हैं। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

live : बाबा सिद्दीकी का पोस्टमार्टम, आज रात होंगे सुपुर्द ए खाक