Dharma Sangrah

पत्रों से आशीष बरसाते बापू

जहाँ रहो, महकते रहो : महात्मा गाँधी

Webdunia
ND
व्यस्तताओं के कारण महात्मा गाँधी द्वारा अपने बच्चों को पूरा समय नहीं दे पाते थे। यह आम धारणा है। जबक ि बापू अपने पोत े- पोतियों, पुत्र-पुत्रवधुओं समेत परिवार के सभी लोगों की छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते थे।

महात्मा गाँधी की प्रपौत्री नीलम पारिख ने बापू के पत्रों के संग्रह पर आधारित पुस्तक ‘जहाँ रहो, महकते रहो’ में कहा कि तमाम व्यस्तताओं के बावजूद गाँधी जी अपने पत्रों के माध्यम से अपने बेटों और बहुओं का मार्गदर्शन करते थे और उन्हें अपने बहुमूल्य सुझाव देते थे।

गाँधी पत्र व्यवहार के जरिये नियमित रूप से बच्चों से सम्पर्क में रहते थे और वह बच्चों से भी पत्र की उम्मीद रखते थे।

बापू ने अपने विद्रोही पुत्र हरिलाल को लिखा 'तुम्हारा पत्र कोई नहीं पढ़े, ऐसी तुम्हारी इच्छा ठीक है लेकिन पत्रों में कुछ भी गुप्त नहीं होता है। तुम्हारे बारे में सब लोग जानना चाहेंगे तो आश्रम के लोगों के लिए एक ऐसा पत्र तुम्हें जरूर लिखना चाहिए।'

उन्होंने आगे लिखा 'मैं चाहे कितना भी नाखुश क्यों न होऊँ तो भी तुम लोगों के पत्रों की प्रतीक्षा तो करता ही रहता हूँ। मुझे माह में एक पत्र लिखने और एक पत्र पाने का हक है।' बापू लिखते हैं, 'मेरे प्रयोग की बलि जैसे मैं हुआ वैसे तुम और ‘बा’ हुए। बा समझ गई, इसलिए बा ने जो पाया वह अन्य स्त्री ने नहीं पाया। तुम अब तक सारी बात नहीं समझ सके इसलिए तुम्हें गुस्सा आता है।' पत्र व्यवहार के माध्यम से बापू ने जीवन के गूढ़ सिद्धांतों पर एक श्वसुर और पिता की हैसियत से पुत्रवधुओं का भी मार्गदर्शन किया और छोटी से छोटी बातों में दिलचस्पी ली।

पुत्रवधु को लिखे पत्र में बापू ने कहा 'हिन्दू संसार में तो कन्या का व्यवस्थित पालन-पोषण और विकास शादी के बाद ही पूर्ण होता है। रामदास, देवदास की पढ़ाई ठीक से होती होगी। क्या रामदास का कफ ठीक हो गया है?‘‘तुम्हारी मंगवाई हुई किताबें भेज दी है। उनके पैसे तुरंत भेज देना। आश्रम में उधार के खाते नहीं रहने चाहिए क्योंकि उनके पास निजी मिल्कियत नहीं है। अपना खर्च और सजधज ऐसी न रखना कि दूसरों की ईर्ष्या का पात्र बन जाओ।' खानपान का नियमित ध्यान रखना। दूध और साबूदाने की काँजी नियमित रूप से लेना।'

ND
बापू ने पत्र के माध्यम से परिवार से कहा, 'याद रखो कि अपने भाग्य में गरीबी ही रहने वाली है। इस बारे में जितना अधिक सोचता हूँ, उतना मुझे लगता है कि धनी होने की तुलना में गरीब रहना अधिक कल्याणकारी है।' महिला सशक्तिकरण के पक्षधर महात्मा गाँधी ने लिखा,' स्त्री का सर्जन केवल रसोई करने के लिए नहीं हुआ है। जिस हद तक यह आवश्यक है उस हद तक स्त्री-पुरुष दोनों इसमें भाग लेकर सेवाभावी रहें।'

परिवार के वारिस के बारे में बापू ने लिखा 'तुममें ऐसा अभिमान होना चाहिए कि तुम अपने पिता की विरासत को आगे न बढ़ा सको तो बर्बाद नहीं करोगे। वैसे सच्चा वारिस वह है जो विरासत में वृद्धि करे।'

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Winter Health Tips: सर्दियों में रखना है सेहत का ध्यान तो खाएं ये 5 चीजें

डायबिटीज के मरीजों में अक्सर पाई जाती है इन 5 विटामिन्स की कमी, जानिए क्यों है खतरनाक

डायबिटीज और वेट लॉस में फायदेमंद है माइक्रोवेव किया हुआ छिलके वाला आलू, जानिए क्यों?

शुगर लेवल बैलेंस करने वाले 5 आयुर्वेदिक फूड्स, रोजाना करें डाइट में शामिल

Heart attack symptoms: रात में किस समय सबसे ज्यादा होता है हार्ट अटैक का खतरा? जानिए कारण

सभी देखें

नवीनतम

बिहार चुनाव परिणाम : स्त्री-पुरुष समता, सामाजिक न्याय, विकास व हिंदुत्व का सम्मिलित परिणाम

8 लाख साल पुराने ऊनी हाथी का हो सकता है पुनर्जन्म, 4000 साल पहले हुआ था विलुप्त

Jhalkari Bai: जयंती विशेष: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों को धूल चटाने वाली वीरांगना झलकारी बाई का इतिहास

Vastu for Toilet: वास्तु के अनुसार यदि नहीं है शौचालय तो राहु होगा सक्रिय

Winter Health: सर्दियों में रहना है हेल्दी तो अपने खाने में शामिल करें ये 17 चीजें और पाएं अनेक सेहत फायदे