अमलनेर- Mangal Grah Mandir Amalner : महाराष्ट्र में जिला जलगांव के पास अमलनेर में स्थित मंगल देव ग्रह मंदिर दुनिया का एकमात्र मंदिर है। यहां पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इसके अलावा भी यहां पर प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। यहां पर शुक्रवार को एक भक्त का मंदिर परिसर में चांदी का कोई आभूषण खो गया था। मिलने के बाद इसे श्रद्धालु को सौंप दिया गया।
मंगल ग्रह मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचते हैं। ऐसे में शुक्रवार को चालीसगांव की एक महिला श्रद्धालु की चांदी की बिछिया मंदिर क्षेत्र में गुम हो गई थी। मंदिर के सेवक गणेश सपकाले ने तुरंत माइक पर गहने गुम होने की सूचना दे दी थी। यह मामला मोंढाळे निवासी एमबी पाटिल के ध्यान में आते ही उन्होंने चांदी का गहना मंदिर के सेवकों के पास सौंप दिया।
गहना वापस मिलते ही सूचना देकर चालीसगांव की महिला श्रद्धालु को काउंटर पर बुलाकर पहचान बताकर बिछिया उन्हें सौंपी गई। इस अवसर पर मंदिर के कोषाध्यक्ष गिरीश कुलकर्णी ने गहना वापस लाने वाले भक्त एमबी पाटिल का अभिनंदन किया।