क्या आपके बेबी को भी कम भूख लगती है? ये सामान्य है या है समस्या का संकेत?
जब बच्चे को कम भूख लगे तो ना करें नज़रंदाज़, आइये जानते हैं कम भूख लगने का कारण
कितना सामान्य है भूख ना लगना?
कई बार बच्चों में भूख ना लगने की समस्या काफी आम होती है। यह 8-10 महीने से लेकर साल भर के बच्चों में भी देखी जाती है। इस स्थिति को सेलेक्ट लॉस ऑफ एपेटाइट कहा जाता है, जिसमें बच्चे बहुत लिमिटेड फूड लेने के साथ ही खाने-पीने में रुचि नहीं दिखाते हैं।
ऐसे में चिंता करने की कोई बात नहीं है। इस स्थिति में आपको यह देखना है कि आपके बच्चे में पॉटी और पेशाब करने की प्रक्रिया सामान्य रूप से हो रही है या नहीं। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि बच्चा बिना खाए भी कितना एक्टिव है। अगर सभी प्रक्रियाएं सामान्य हैं तो ऐसे में बिलकुल न घबराएं।
बच्चे को जबरदस्ती न खिलाएं
बच्चा अगर ठीक से खाना नहीं खा रहा है तो ऐसे में उन्हें जबरदस्ती खाना ना खिलाएं। आपके बच्चे को हाइड्रेटेड रखें जिससे वो एनर्जेटिक रहेगा। उसे जबरदस्ती खिलाने से बचें।
लेकिन बच्चा अगर लंबे समय से ठीक तरह से नहीं खा रहा है तो ऐसे में पेट का इन्फेक्शन, पेट में कीड़े या फिर बच्चे के बीमार होने की भी आशंका रहती है। ऐसी स्थिति में तुरंत उसे डॉक्टर को दिखाएँ।
(Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।